राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जिले में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. इनमें कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाली डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुसरा में पदस्थ असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर एकता उपाध्याय की शनिवार को मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इसके साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 260 पहुंच चुका है. शनिवार को जिले भर से 997 संक्रमित मरीज मिले हैं.
चिंताजनक हो सकते हैं हालात
शनिवार को 997 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं. अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. क्योंकि वायरस अगर इसी तेजी से फैलता रहा तो जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है और हालात चिंताजनक हो सकते हैं. शुक्रवार को विभाग ने तकरीबन 4324 सैंपल लिए थे. इनमें से 997 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.
टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी
हालांकि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन तैयार किए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है. लगातार वैक्सीनेशन किए जाने को लेकर कोशिश की जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक 2789 सैंपल मंगलवार को एंटीजन टेस्ट के लिए लिए गए थे. इनमें 892 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. 45 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है.
बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे लोग
जिले में अब तक 29 हजार 346 केस आ चुके हैं. इनमें 22 हजार 393 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 6700 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 263 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.
कोरोना महाविस्फोट: एक दिन में 14,098 नए केस और 97 की मौत
जिले में हर जगह फैला संक्रमण
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट में 997 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
वैक्सीनेशन बढ़ाना जरूरी
कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क है. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा. घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.
टोटल लॉकडाउन में सख्त हुआ माहौल
राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैलने के बाद अब जिले को टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है 10 अप्रैल से इसे लागू कर दिया गया है शनिवार को टोटल लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा पुलिस ने लॉक डाउन में लोगों को घर से ना निकलने की लगातार सलाह दी वहीं सुबह से सख्ती का माहौल हर चौक चौराहों में देखा गया जिले में 240 घंटे का टोटल लॉकडाउन लगाया है जोकि 19 अप्रैल की सुबह खोला जाएगा इससे पहले भी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा लॉकडाउन किया गया है बावजूद अब तक जिले की स्थिति में कोई भी सुधार नहीं देखा जा रहा है.