राजनांदगांव: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच खैरागढ़ के लिए राहत भरी खबर आई है. कोरोना जांच के लिए एम्स भेजे गए 63 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिनमें से विधायक, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य लोग शामिल हैं.
शहर में दो संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई थी. जिसके बाद 63 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
विधायक और टीआई की रिपोर्ट नेगेटिव
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार-सोमवार को विधायक और टीआई समेत स्वास्थ्य विभाग-नगर पालिका और अन्य विभागों के कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा था. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
लैब टेक्नीशियन महिला पाई गई थी संक्रमित
बता दें कि शहर में दो संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लगातार रैंडम सैंपल लिया था. क्योंकि संक्रमित पाई गई लैब टेक्नीशियन महिला के साथ बीएमओ डॉक्टर विवेक बिसेन और अन्य मेडिकल स्टाफ के सदस्य सलोनी उप जेल गए थे. इसी वजह से बीएमओ समेत स्टाफ और कैदियों की रैडम सेंपलिंग की गई थी.
2 को किया गया डिस्चार्ज 2 का इलाज जारी
खैरागढ़ ब्लॉक के मदनपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में संक्रमित पाए गए चाचा-भतीजी अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राजनांदगांव अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए हैं. वहीं अब खैरागढ़ ब्लॉक में सिर्फ दो एक्टिव केस रह गए हैं. जिनमें एक लैब टेक्नीशियन महिला और दूसरा होटल संचालक शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों तेजी से रिकवर हो रहे हैं और बहुत जल्द ही इन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
गुजरात से लौटे थे चाचा-भतीजी
खैरागढ़ ब्लॉक में अब तक कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र के 9 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. स्वाथ्य होने वालों में 22 जून को गुजरात से मदनपुर लौटे 6 सदस्यीय परिवार के चार वर्षीय बालिका और उसके चाचा संक्रमित निकले थे. जिसे राजनांदगांव शिफ्ट किया गया था. गुरुवार को दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
होटल संचालक पाया गया था पॉजिटिव
बता दें कि शहर में होटल संचालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. होटल संचालक का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसका कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. हड़कंप मचने की वजह ये है कि सैंपल लेने के बाद भी संचालक लगातार होटल चलाता रहा और लोग वहां नाश्ता करने पहुंचे थे. वहीं प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करके जांच कर रही है.