डोंगरगांव/राजनांदगांव: छुरिया विकासखंड के लोगों को वर्षों से सड़क बनने का इंतजार था. करोड़ों रुपये की लागत से सड़क निर्माण का काम शुरू किया गया, लेकिन इसे बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया है. सड़क पर पड़ी हुई गिट्टी और मटेरियल की वजह से आए दिन ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
पढ़ें- लापरवाही: कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ऑफिस में काम जारी, CEO ने ली बैठक
डोंगरगांव के महरूम और पतोरा को जोड़ने वाली सड़क का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण किया जाना था. तकरीबन 3 करोड़ 75 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण होना था. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू से ही धीमी गति से चल रहा था और अब ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है. ये सड़क अधूरी पड़ी हुई है. इस वजह से आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य में लगा मटेरियल भी सड़क से साफ नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस वजह से आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है.
बरसात के समय इस सड़क की स्थिति बदतर हो जाती है. करोड़ों की लागत से बनी सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो जाती है. 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कार्य रुक जाने के बाद से ही लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब ग्रामीणों ने इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किए जाने की मांग की है.