राजनांदगांव: बसंतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक कक्ष में तोड़फोड़ के केस में पुलिस ने प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन निखिल द्विवेदी और 2 कांग्रेस पार्षद को गिरफ्तार किया. निखिल द्विवेदी के साथ कांग्रेस पार्षद ऋषि शास्त्री और सूरत पटेल को भी गिरफ्तार किया गया था. तीनों आरोपियों को शाम करीब 6 बजे न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत दे दी गई है.पुलिस ने तीनों के खिलाफ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आरके डुलानी और सचिव डॉक्टर पवन जेठानी की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर डुलानी ने कहा कि कोरोना काल में सेवाएं दे रहे डाक्टरों पर बेवजह आरोप लगाया जा रहा है. स्टाफ नर्स के साथ गाली गलौज की जा रही है. अधीक्षक कक्ष में तोड़फोड़ की गई है. इस पर कार्रवाई के लिए बसंतपुर थाने में शिकायत की गई थी. मामले को लेकर के निखिल द्विवेदी ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और नर्स लापरवाही पूर्वक काम कर रहे हैं. प्रसव के लिए आई महिलाओं को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. इमरजेंसी जैसे हालात में भी डॉक्टर मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए अधीक्षक को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन अधीक्षक ने फोन नहीं उठाया और ना ही मरीज का इलाज किया गया. इसके चलते 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया. बावजूद इसके अधीक्षक नींद से नहीं जागे और मजबूरन उन्हें अस्पताल में तोड़फोड़ करनी पड़ी.
राजनांदगांव: कोरोना के बढ़ते केस को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
ये है पूरा मामला
मातृ शिशु अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर के कांग्रेस नेता लगातार शिकायत करते आ रहे हैं. गुरुवार देर रात को प्रसव पीड़ा से तड़पती महिलाओं को इलाज नहीं मिलने के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 3 घंटे तक अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. फिर भी अधीक्षक ने ना फोन उठाया और ना ही मौके पर आकर व्यवस्था देखी. जिसपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की थी. डॉक्टरों ने भी लिखित शिकायत कल उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.