राजनांदगांव: छुरिया नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षद पर जमीन कब्जा करने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि कांग्रेस पार्षद सत्ता और पद का धौंस दिखाकर अतिक्रमण कर रहा है. शहर में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति और बिना भवन अनुज्ञा मकान का निर्माण भी कराया जा रहा है. इस मामले को लेकर CMO से भी शिकायत की गई है. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.
जानकारी के अनुसार छुरिया नगर पंचायत का एक कांग्रेस पार्षद जो PIC मेंबर हैं जिनका विभाग लोक निर्माण का है. उनके उपर नगर के प्रमुख स्थलों के देखभाल करने का है. लेकिन अपना मूल काम छोड़कर अपने पद का गलत इस्तमाल कर रहे हैं. वार्ड नंबर 5 चिचोला रोड पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा है. पास ही रह रहे पड़ोसियों ने रास्ता बंद करने की शिकायत नगर पंचायत से लेकर तहसील कार्यालय सहित समस्त आला अधिकारियों से की है. लेकिन मामले में कार्रवाई किए जाने को लेकर कोई अधिकारी सामने नहीं आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में शिकायतें अब फाइलों में कैद होकर रह गई हैं. .
पढ़ें: सियासी संकट पर सीएम का पलटवार, 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है बीजेपी'
अधिकारीयों पर भी आरोप
नगर में सरकारी जमीन पर लगातार अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आ रहे हैं. कई मामलों में सीएमओ सहित तहसीलदार के समक्ष शिकायत की गई है. लेकिन कार्रवाई छोड़ अधिकारियों पर रसूखदारों और ऐसे नेताओं को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं.
अध्यक्ष ने भी साधी चुप्पी
राज्य में कांग्रेस की सरकार और नगर पंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष है. ऐसे में यहां तीव्र गति से विकास होने का अनुमान नगर के लोगों ने लगाया था. लेकिन देखा जा रहा है कि उनके ही कांग्रेस पार्षद ने वार्ड नंबर 5 में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कराया है. शिकायत के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस बात को लेकर अब जनता में प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा से भी संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस मामले में मौन साध लिया है.