राजनांदगांव/खैरागढ़: कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने खैरागढ़ और गातापार जंगल के राहत शिविर का जायजा लिया है. वहीं क्वारेंटाइन लोगों से राहत व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की है.
बता दें, कलेक्टर खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में नागपुर से पहुंचे थे, यहां पहुंचकर उन्होंने श्रमिकों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान कलेक्टर ने गातापार जंगल में क्वारेंनटाइन राहत शिविर भी लगाई, जहां मध्यप्रदेश सीधी के उमरिया से आए श्रमिक रह रहें है. कलेक्टर ने उनसे चर्चा की और शिविर में ही उन्हें रहने की सलाह दी है.
कोरोना का संक्रमण ना फैले इस बात का रखे ध्यान
बता दें, खैरागढ़ दौरे के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी को नियमित रूप से सभी श्रमिकों की सर्दी, खांसी और अन्य बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए. साथ ही गांव में कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसको लेकर भी ख्याल रखने को कहा है. वहीं बाहर से आए किसी भी श्रमिक को गांव में नहीं जाने देने की बात कही है.
जल्द शुरू होगा मनरेगा का काम
कलेक्टर ने ग्रामीण एरिया का निरीक्षण करते हुए लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर पाया, जिसके बाद कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य को जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए है.