ETV Bharat / state

राजनांदगांव कलेक्टर ने संभाला पदभार, बोले- 'जिले को कोरोना मुक्त बनाना पहली चुनौती'

author img

By

Published : May 30, 2020, 5:38 PM IST

Updated : May 30, 2020, 6:46 PM IST

राजनांदगांव के नए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है . जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने जिले को कोरोना मुक्त कराने को पहली प्राथमिकता बताया.

collector Topshwar Verma takes charge in Rajnandgaon
राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने संभाला पदभार

राजनांदगांव: जिले के नए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ जिले की व्यव्थाओं के संदर्भ पर सभाकक्ष में बैठक की. प्रेस कांफ्रेस कर उन्होंने बताया कि जिले को कोरोना मुक्त करना उनकी पहली चुनौती रहेगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सभाकक्ष में समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 देश-विदेश के लिए चुनौती है. जिले के अधिकारी और कर्मचारी इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. अभी काेरोना बड़ी चुनौती है, कोरोना संक्रमण से लोगों को कैसे बचाएं, रोकथाम के लिए किस तरह जागरूकता अभियान चलाएं, इस दिशा में हम काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला मेरे लिए नया जिला नहीं है. मैं यहां पहले भी रह चुका हूं. बता दें कि नए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा इससे पहले राजनांदगांव जिले में नगर निगम कमिश्नर, अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी रह चुके हैं.

समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

  • जिले में फसल की उत्पादन क्षमता अधिक है. इसलिए किसानों को खेती-किसानी के लिए बेहतर तरीके बताएंगे. जनता से जुड़ी योजनाओं को उन तक पहुंचाना भी बड़ी जिम्मेदारी है. सरकार के जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा पाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी.
  • इसके साथ ही कलेक्टर ने दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों की व्यवस्या बनाने के लिए नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.
  • कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को टीम भावना के साथ काम करने और जिले को आगे बढ़ाने के लिए आपसी समंवय भी बेहद जरूरत है.
  • नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसे प्राथमिकता से करते हुए योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करेंगे.
  • कलेक्टर ने अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों के क्वॉरेंटाईन अवधि पूरी होने के बाद उन्हें रोजगार देने के लिए रोजगारमूलक कार्यों का सर्वे कर सूची बनाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि ज्यादा संख्या में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.
  • इसके साथ ही कलेक्टर ने ट्रेन से यहां आने वाले प्रवासियों को पानी, बिस्किट देने के निर्देश दिए.

पढ़ें- बालोद कलेक्टर ने संभाला पदभार, बोले- 'कोरोना की रोकथाम और सुपोषण योजना पर करेंगे काम'

इस दौरान अपर कलेक्टर ओंकार यदु, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम, जिला पंचायत की सीइओ तनुजा सलाम, एसडीएम मुकेश रावटे, वन मंडलाधिकारी बीपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

राजनांदगांव: जिले के नए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ जिले की व्यव्थाओं के संदर्भ पर सभाकक्ष में बैठक की. प्रेस कांफ्रेस कर उन्होंने बताया कि जिले को कोरोना मुक्त करना उनकी पहली चुनौती रहेगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सभाकक्ष में समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 देश-विदेश के लिए चुनौती है. जिले के अधिकारी और कर्मचारी इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. अभी काेरोना बड़ी चुनौती है, कोरोना संक्रमण से लोगों को कैसे बचाएं, रोकथाम के लिए किस तरह जागरूकता अभियान चलाएं, इस दिशा में हम काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला मेरे लिए नया जिला नहीं है. मैं यहां पहले भी रह चुका हूं. बता दें कि नए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा इससे पहले राजनांदगांव जिले में नगर निगम कमिश्नर, अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी रह चुके हैं.

समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

  • जिले में फसल की उत्पादन क्षमता अधिक है. इसलिए किसानों को खेती-किसानी के लिए बेहतर तरीके बताएंगे. जनता से जुड़ी योजनाओं को उन तक पहुंचाना भी बड़ी जिम्मेदारी है. सरकार के जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा पाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी.
  • इसके साथ ही कलेक्टर ने दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों की व्यवस्या बनाने के लिए नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.
  • कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को टीम भावना के साथ काम करने और जिले को आगे बढ़ाने के लिए आपसी समंवय भी बेहद जरूरत है.
  • नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसे प्राथमिकता से करते हुए योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करेंगे.
  • कलेक्टर ने अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों के क्वॉरेंटाईन अवधि पूरी होने के बाद उन्हें रोजगार देने के लिए रोजगारमूलक कार्यों का सर्वे कर सूची बनाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि ज्यादा संख्या में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.
  • इसके साथ ही कलेक्टर ने ट्रेन से यहां आने वाले प्रवासियों को पानी, बिस्किट देने के निर्देश दिए.

पढ़ें- बालोद कलेक्टर ने संभाला पदभार, बोले- 'कोरोना की रोकथाम और सुपोषण योजना पर करेंगे काम'

इस दौरान अपर कलेक्टर ओंकार यदु, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम, जिला पंचायत की सीइओ तनुजा सलाम, एसडीएम मुकेश रावटे, वन मंडलाधिकारी बीपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : May 30, 2020, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.