राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए जा रहे अस्पताल में मदद के लिए जिले की जनता से कलेक्टर ने अपील की है. कलेक्टर ने अपील में कहा है कि अगर कोई मदद करना चाहते हैं, तो अब आसानी से कर सकते हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हो रहे पांच सौ बिस्तर के अस्पताल कई आवश्यक उपकरणों की जरूरत है.
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा है कि जनता मदद के लिए आगे आ सकती है और अस्पताल के लिए जरूरी उपकरण खरीद कर दान कर सकती है.
दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन को आने वाली 3 मई को खत्म होने जा रहा है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि फिर से जनजीवन सामान्य हो जाएगा और लोगों की आवाजाही क्षेत्र फिर से शुरू हो सकेगी. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की आशंका है.
मेडिकल उपकरणों की जरूरत
ऐसी स्थिति में कोरोना के इलाज में उपयोग आने वाली चीजों की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ेगी. इनमें मेडिकल उपकरण की ज्यादा आवश्यकता है. इसलिए जिले की जनता अस्पताल को सीधे तौर पर मदद कर सकती है. जरूरी उपकरणों की खरीदी खुद ही करने के साथ ही अस्पताल को दान भी कर सकते हैं.
इसकी आवश्यकता
कोविड-19 अस्पताल बनने का काम तेजी से चल रहा है. इस अस्पताल में n95 मास्क, सर्जिकल ग्लब्स और PPE किट सहित अन्य जरूरी चीजों की आवश्यकता है. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इन चीजों के लिए जनता से अपील की है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि ऐसे उपकरण जनता स्वयं खरीद कर दान कर सकती है.