ETV Bharat / state

ढाई-ढाई साल के सीएम: 'टीएस सिंहदेव दिल्ली शीर्ष नेतृत्व को बताने गए हैं कि मेरा टर्म आ गया'

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh) ने टीएस सिंहदेव (ts Singh Deo) के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि बाबा दिल्ली गए है. वहां कांग्रेस के टॉप लीडर्स को ये याद दिला रहे हैं कि ढाई साल हो चुके हैं. अब मेरा टाइम आ गया है'.

ts-singh-deo-has-gone-delhi-tell-top-leadership-that-my-term-has-arrived-raman-singh
रमन सिंह का सिंहदेव को लेकर बयान
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Aug 8, 2021, 9:05 AM IST

राजनांदगांव: बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (ts singhdeo) के दिल्ली प्रवास को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में बैठकर शीर्ष नेतृत्व को वे शायद उन दिनों की याद करा रहे हैं, जब उनको यह वादा किया गया था कि छत्तीसगढ़ में सीएम ढाई-ढाई साल का रहेगा. सिंहदेव कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बताने गए हैं कि उनका टर्म आ गया, मुझे देखो मैं वेटिंग में बैठा हूं'.

पूर्व सीएम रमन सिंह

प्रदेश में अक्सर बीच-बीच में ढाई साल के सीएम की बात उठती ही रहती है. बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस के संसद घेराव के दौरान भी सिंहदेव समर्थकों ने बाबा के फेवर में नारे लगाने शुरू कर दिए थे. इस दौरान टीएस सिंहदेव समर्थकों और भूपेश बघेल समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति भी पैदा हो गई थी. अब शनिवार को रमन सिंह ने ये बयान देकर ढाई साल के सीएम वाली बात की चिंगारी को हवा दे दी है. रमन सिंह ने राजनांदगांव में बीजेपी के एक स्तरीय दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दौरान ये बाते कहीं.

दिल्ली में 'बाबा' के समर्थन में लगे ये नारे- 'पूरा छत्तीसगढ़ डोल रहा है बाबा-बाबा बोल रहा है'

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बीजेपी देशभर में स्वास्थ्य सेवक तैयार कर रही है. इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के भी गायत्री स्कूल परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण शिविर में कोरोना की तीसरी लहर के मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य सेवकों को तैयार करने के लिए ट्रेनिंग दी गई. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh) भी शामिल हुए थे. इसके अलावा इस शिविर में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भी शिरकत की.

छत्तीसगढ़ और देश की टॉप न्यूज, जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए

बीजेपी के स्वास्थ्य सेवक गांव-गांव जाकर जिले में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में अद्भुत उत्साह बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के लोगों को नवंबर महीने तक मुफ्त में 5-5 किलो चावल देने की घोषणा की है, लेकिन राज्य सरकार इस योजना के संचालन में विफल साबित हो रही है. ऐसे में बीजेपी के स्वास्थ्य सेवक गांवों के हर घर में पहुंचकर सूखा राशन का किट पहुंचाएंगे. इस तरह जिले में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित को भी प्रेरित किया जाएगा.

राजनांदगांव: बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (ts singhdeo) के दिल्ली प्रवास को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में बैठकर शीर्ष नेतृत्व को वे शायद उन दिनों की याद करा रहे हैं, जब उनको यह वादा किया गया था कि छत्तीसगढ़ में सीएम ढाई-ढाई साल का रहेगा. सिंहदेव कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बताने गए हैं कि उनका टर्म आ गया, मुझे देखो मैं वेटिंग में बैठा हूं'.

पूर्व सीएम रमन सिंह

प्रदेश में अक्सर बीच-बीच में ढाई साल के सीएम की बात उठती ही रहती है. बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस के संसद घेराव के दौरान भी सिंहदेव समर्थकों ने बाबा के फेवर में नारे लगाने शुरू कर दिए थे. इस दौरान टीएस सिंहदेव समर्थकों और भूपेश बघेल समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति भी पैदा हो गई थी. अब शनिवार को रमन सिंह ने ये बयान देकर ढाई साल के सीएम वाली बात की चिंगारी को हवा दे दी है. रमन सिंह ने राजनांदगांव में बीजेपी के एक स्तरीय दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दौरान ये बाते कहीं.

दिल्ली में 'बाबा' के समर्थन में लगे ये नारे- 'पूरा छत्तीसगढ़ डोल रहा है बाबा-बाबा बोल रहा है'

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बीजेपी देशभर में स्वास्थ्य सेवक तैयार कर रही है. इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के भी गायत्री स्कूल परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण शिविर में कोरोना की तीसरी लहर के मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य सेवकों को तैयार करने के लिए ट्रेनिंग दी गई. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh) भी शामिल हुए थे. इसके अलावा इस शिविर में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भी शिरकत की.

छत्तीसगढ़ और देश की टॉप न्यूज, जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए

बीजेपी के स्वास्थ्य सेवक गांव-गांव जाकर जिले में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में अद्भुत उत्साह बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के लोगों को नवंबर महीने तक मुफ्त में 5-5 किलो चावल देने की घोषणा की है, लेकिन राज्य सरकार इस योजना के संचालन में विफल साबित हो रही है. ऐसे में बीजेपी के स्वास्थ्य सेवक गांवों के हर घर में पहुंचकर सूखा राशन का किट पहुंचाएंगे. इस तरह जिले में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित को भी प्रेरित किया जाएगा.

Last Updated : Aug 8, 2021, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.