राजनांदगांव : सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के आरोपों को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताओं की सुरक्षा हटाने को लेकर कहा कि '' सबसे ज्यादा रमन सिंह की सुरक्षा है. मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा तो रमन सिंह की है. उनके शासनकाल में सारे जितने विधायक हैं. पूर्व विधायक हैं. सब के पीएसओ हटा दिया गया था. कम से कम हमारे यहां ऐसा नहीं है. सुरक्षा हम पूरा दे रहे हैं. नक्सली बहुत सिमट गए हैं. अब वह कैंपों में हमला नहीं कर रहे हैं.''
नक्सली हो गए हैं कमजोर : सीएम भूपेश के मुताबिक '' नक्सली आईडी ब्लास्ट नहीं कर रहे हैं. अब वह व्यक्तिगत किसी के घर में जाकर टारगेट कर इस प्रकार की हत्याएं कर रहे हैं. इसका अर्थ यह है कि नक्सली बहुत कमजोर हो चुके हैं. पहले के मुकाबले तीन लोगों की हत्या हुई है. नक्सली हत्या किए हैं. इसकी जांच पुलिस कर रही है. दूसरी बात यदि भारतीय जनता पार्टी को राज्य की पुलिस पर विश्वास नहीं है. तो एनआईए से जांच करा ले. डीजी ने पत्र भी लिखा है एनआईए से जांच कर लें. लेकिन उसका राजनीतिकरण ना करें.
पहले और अब में बदली तस्वीर : सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''यह धरना प्रदर्शन किस बात का. अगर आपको विश्वास नहीं है तो ऐसे जांच के लिए हमने खुद लिखा है. इसमें राजनीति किस बात की. हत्या हुई है उसकी निंदा करते हैं.रमन सिंह के राज में झीरम घाटी में दरभा घाटी में दिन में नहीं जा सकते थे. लोग आज तो रात में 10 बजे,12 बजे अकेले जा सकते हैं यह अंतर आया है पहले और अब में.''
ये भी पढ़ें- अरुण साव ने सीएम भूपेश से पूछा, क्या अब एनआईए पर है पूरा भरोसा
हॉकी स्टेडियम को दी सौगात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव,छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही 79वीं राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी शिरकत की.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम को 2 करोड़ रुपए की सौगात दी है जिसमें पवेलियन और लाइट की व्यवस्था के लिए राशि दी गई है.अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में चल रहे फाइनल मैच में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.