राजनांदगांव: सप्तमी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए. एक दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम बघेल माता बम्लेश्वरी के दरबार पहुंचे और आशीर्वाद लिया. सीएम ने मां की आरती उतार कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे. सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने यहां मां बम्लेश्वरी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा.
- मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण और विकास कार्य के संबंध में समिति के सदस्यों से चर्चा की और कार्यों का निरीक्षण भी किया.
- इस अवसर पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी को लेकर उठाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में आवारा पशुओं के लाखों की संख्या में सड़कों पर घूमने
- की जिम्मेदार पूर्व की रमन सरकार है, उन्होंने इसके लिए योजना नहीं बनाई.
- वहीं आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आंकड़े तैयार कर रहे हैं और हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष भी रखेंगे.