राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व परिवहन मंत्री राजिंदरपाल भाटिया पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि रजिंदर पाल भाटिया पर एक विशेष समुदाय से जुड़े लोगों ने समाज विशेष के खिलाफ टिप्पणी किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला राजनीतिक रसूख के चलते कई महीनों से पैंडिंग था. जिस पर रविवार को एसपी ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
पढ़े:बड़ा फैसलाः प्रवासियों को 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन देगी सरकार
मामला जातिगत भेदभाव और एक विशेष समुदाय के खिलाफ आक्रोश फैलाने का है. आरोप है कि पूर्व परिवहन मंत्री और भाजपा नेता रजिंदर पाल सिंह भाटिया के द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से समुदाय विशेष के प्रति आक्रोश फैलाया जा रहा था, जिसकी कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. वहीं राजनीतिक पकड़ होने के चलते कई दिनों तक मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई थी. जिसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने इसकी शिकायत राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक से की. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश छुरिया पुलिस को दिए हैं. छुरिया थाने में भाटिया के खिलाफ धारा 295 A के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद विशेष समुदाय के लोगों में न्याय की आस जगी है.
लगातार विवादों में रहे
बता दें कि पूर्व परिवहन मंत्री रजिंदर पाल भाटिया लगातार विवादों में रहे हैं. वहीं खुज्जी विधानसभा के विवादित नेताओं में शुमार रहे हैं. एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद खुज्जी विधानसभा के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.