राजनांदगांव: डोंगरगढ़ की राइस मार्शल आर्ट एकेडमी छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को जागरूक किया. यहां के छात्रों ने लोगों को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन योग सिखाया. राइस मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर खास इसका आयोजन किया गया था. बच्चों ने उत्साह के साथ लोगों को योग सिखा कर जागरूक किया. बता दें विश्व योग दिवस के अवसर पर राइस मार्शल आर्ट एकेडमी ने बच्चों के ये वीडियो भी साझा किया है.
संस्था के संचालक ने बताया कि यह योगाभ्यास करने से मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन और शरीर में ऐसी अन्य प्रकार की बीमारियों का तोड़ा जा सकता है. यह योगाभ्यास अपने जीवन में हमें निरंतर रोजाना एक घंटा सुबह-शाम जरूर करना चाहिए इस योग को करने से मनुष्य अपने बुद्धि का विकास होता है.
पढ़ें: जल्द आ सकती है निगम मंडल की सूची : मंत्री टीएस सिंहदेव
बता दें प्रदेश भर में विश्व योग दिवस मनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. इंटरनेशनल योगा डे पर सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास में सुबह योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास भी किया. इसके साथ ही प्रदेश भर के लगभग सभी जिलों योग दिवस मनाया गया है.
योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के साथ लोगों को तनावमुक्त करना भी है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक जिम, योगा और एक्सरसाइज वाली जगहों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. इस साल कोविड 19 के चलते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम 'योग एट होम, योग विद फैमिली' के तहत लोगों को घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करने की सलाह दी गई है.