राजनांदगांव/डोंगरगांव : कोरोना संक्रमण के बीच आज से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (chhattisgarh board of secondary education) की 12वीं बोर्ड की (12th board exam 2021) परीक्षा शुरू हो रही है. कोरोना के चलते इस बार मंडल 'एग्जाम फ्रॉम होम' (exam from home) की तर्ज पर छात्र परीक्षा देंगे. जिसके तहत छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. छात्र घर बैठकर परीक्षा देंगे.
मंगलवार से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं
डोंगरगांव बीईओ आरएलपात्रे ने बताया कि ब्लॉक के 28 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से छात्रों को 1 जून से 5 जून तक प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. विद्यार्थी अपनी आंसर शीट 10 जून से पहले परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा की सारी सामग्री पहुंच चुकी है. मंगलवार सुबह से इसका वितरण किया जाएगा. पात्रे ने बताया कि संबंधित सभी परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों की सुविधा और संक्रमण से बचाव हेतु कोविड के नियमों का पालन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ : एग्जाम फ्रॉम होम पैटर्न पर आयोजित होगी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा
परीक्षा सामग्री का बनाया गया पैकेट
12वीं की परीक्षा को लेकर इस वर्ष विद्यार्थी अपने घर से ही परीक्षा देंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और दूसरी जानकारियां पैकेट में अंकित होगी. इस पैकेट में प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका के साथ सप्लीमेंट्री कॉपी भी उपलब्ध रहेगी, जिससे विद्यार्थियों को दिक्कत ना हो.
CGBSE का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे 12वीं की परीक्षा
रजिस्टर में दर्ज होगी विद्यार्थियों की जानकारी
परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष/प्राचार्य रजिस्टर में छात्रों की जानकारी दर्ज करेंगे. जिसमें छात्र की पूरी डिटेल होगी. प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को लाने और जमा करने की पूरी जानकारी और हस्ताक्षर लिए जाएंगे. किसी भी त्रुटि के लिए छात्र अपने स्कूल के प्रचार्य या केंद्राध्यक्ष से जानकारी ले सकेंगे.