ETV Bharat / state

BJP state level training camp in Rajnandgaon: राहुल गांधी की भगवान राम और आदि शंकराचार्य से तुलना करना हास्यास्पद: तरुण चुग

राजनांदगांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. जो 31 जनवरी तक चलेगा. इस प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने शिरकत की. इस आयोजन में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

BJP state level training camp in Rajnandgaon
राजनांदगांव में भाजयुमो का तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 8:07 PM IST

राजनांदगांव में भाजयुमो का तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग

राजनांदगांव: राजनांदगांव के सोमनी स्थित एक निजी होटल में भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन हुआ. यह प्रशिक्षण शिविर 29, 30 और 31 जनवरी तक चलेगा. तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े नेता भी पहुंचे. जिसमें सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के राहुल गांधी को भगवान राम और आदि शंकराचार्य से तुलना को हास्यास्पद बताया.

"ऐसा बयान हास्यपद है": भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि " मैं उनकी बुद्धिमता पर प्रश्नचिन्ह लगाता हूं और ऐसा बयान हास्यास्पद है. भगवान राम का अपमान कहीं उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है तो कहीं बिहार में किया जा रहा है. भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से की जा रही है. ऐसा नहीं करना चाहिए और यह हास्यास्पद है. पूरे देश के अंदर राहुल गांधी जी ने जो चाइना वाले विषय पर जो बोला है. मैं समझता हूं दुर्भाग्यपूर्ण है. बॉर्डर पर जो काम देश के वीर सैनिक कर रहे हैं. अपने जीवन को दांव पर लगाकर सर्द रातों में जाग रहे हैं. उनका अपमान करने जैसा है. आप कह रहे हैं और यह सोचते भी नहीं है कि देश के सेना के मन पर उसका कितना असर होता है."

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार ने नहीं किया वादा पूरा, 2023 में भुगतेगी परिणाम : अरुण साव

"राहुल गांधी इस तरह की बयानबाजी कर भ्रम पैदा कर रहे हैं": भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आगे कहा कि "राहुल गांधी आप जिस बात की चर्चा कर रहे हैं. 1962 में हुई थी. तब आपके नाना जवाहरलाल नेहरू जी देश के प्रधानमंत्री थे. ये नरेंद्र मोदी की सरकार है यहां सेना को खुली छूट है.1 इंच भूमि भी किसी के विदेशी के हाथ नहीं जाने दी जाएगी. इस तरह की बयानबाजी कर भ्रम पैदा कर रहे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है."

राजनांदगांव में भाजयुमो का तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग

राजनांदगांव: राजनांदगांव के सोमनी स्थित एक निजी होटल में भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन हुआ. यह प्रशिक्षण शिविर 29, 30 और 31 जनवरी तक चलेगा. तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े नेता भी पहुंचे. जिसमें सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के राहुल गांधी को भगवान राम और आदि शंकराचार्य से तुलना को हास्यास्पद बताया.

"ऐसा बयान हास्यपद है": भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि " मैं उनकी बुद्धिमता पर प्रश्नचिन्ह लगाता हूं और ऐसा बयान हास्यास्पद है. भगवान राम का अपमान कहीं उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है तो कहीं बिहार में किया जा रहा है. भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से की जा रही है. ऐसा नहीं करना चाहिए और यह हास्यास्पद है. पूरे देश के अंदर राहुल गांधी जी ने जो चाइना वाले विषय पर जो बोला है. मैं समझता हूं दुर्भाग्यपूर्ण है. बॉर्डर पर जो काम देश के वीर सैनिक कर रहे हैं. अपने जीवन को दांव पर लगाकर सर्द रातों में जाग रहे हैं. उनका अपमान करने जैसा है. आप कह रहे हैं और यह सोचते भी नहीं है कि देश के सेना के मन पर उसका कितना असर होता है."

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार ने नहीं किया वादा पूरा, 2023 में भुगतेगी परिणाम : अरुण साव

"राहुल गांधी इस तरह की बयानबाजी कर भ्रम पैदा कर रहे हैं": भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आगे कहा कि "राहुल गांधी आप जिस बात की चर्चा कर रहे हैं. 1962 में हुई थी. तब आपके नाना जवाहरलाल नेहरू जी देश के प्रधानमंत्री थे. ये नरेंद्र मोदी की सरकार है यहां सेना को खुली छूट है.1 इंच भूमि भी किसी के विदेशी के हाथ नहीं जाने दी जाएगी. इस तरह की बयानबाजी कर भ्रम पैदा कर रहे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है."

Last Updated : Jan 30, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.