राजनांदगांव: खैरागढ़ के अमलीपारा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर को धान खरीदी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने अमलीपारा सहकारी समिति पहुंच कार्रवाई की है.
दरअसल, कलेक्टर अमलीपारा के धान उपार्जन केंद्र में कम्प्यूटर कक्ष, लेखा कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां धान बेचने आए किसानों से समस्याओं को लेकर बातचीत की. इस दौरान किसानों ने बताया कि 'उन्हें धान बेचने के लिए बार-बार धान उर्पाजन केंद्र आना पड़ रहा है. पंजीयन 4 दिसंबर को हुआ था और टोकन के लिए 11 दिसंबर का समय दिया गया था.
किसानों ने समिति पर लगाया आरोप
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि तय दिन में आने के बाद भी न ही समय पर टोकन जारी किया जा रहा है और न ही समय पर धान की खरीदी की जा रही है. कलेक्टर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समिति प्रबंधक देव करण वर्मा और कम्प्यूटर ऑपरेटर डेविड टंडन निलंबित करने के निर्देश दिए.
धान खरीदी केंद्र में लापरवाही
कलेक्टर ने बरसात को देखते हुए धान के रख-रखाव, जमीन की नमी और पानी से बचाने ड्रेनेज, तारपोलीन व स्टेकिंग की व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिलाया कि दोबारा लापरवाही नहीं बरती जाएगी. अगर ऐसा कोई अधिकारी करते हैं, तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.