राजनांदगांव: जिले में एक बीजेपी पार्षद ने नगर निगम आयुक्त पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. शनिवार को बड़ी संख्या में पार्षद सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाने का रुख किया. यहां बीजेपी नेताओं ने नगर निगम आयुक्त की शिकायत की. थाने में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायत का समर्थन किया.
जानिए क्यों हुई मारपीट ?: दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव शहर के वार्ड नं 45 का है. यहां के बीजेपी पार्षद गगन आईच ने नगर निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर बसंतपुर थाना में इसकी शिकायत की गई है. पार्षद का कहना है कि नवरात्र का त्यौहार हमारे यहां का बड़ा त्यौहार है. इस दौरान वार्ड नंबर 45 में सबसे बड़े मंदिर पाताल भैरवी मंदिर में लोग आते हैं. उसे क्षेत्र में अभी भी गड्डे हैं. क्षेत्र वासियों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि सड़क के गड्डे को ठीक किया जाए. वरना कोई भी घटना हो सकती है. मैंने इसे लेकर कई बार आवेदन दिया. मैंने कलेक्टर से भी पूरे मामले की शिकायत की है."
पार्षद ने कमिश्नर पर लगाया मारपीट का आरोप: पार्षद ने कहा कि, "कमिश्नर को मैंने फोन लगाया था. उन्होंने मेरा नंबर ब्लॉक लिस्ट में कर दिया था. आज मैं स्वयं उनके पास गया और मैंने कहा कि मेरे नंबर को ब्लॉक लिस्ट से हटाइये. तब उन्होंने कहा कि तुम होते कौन हो ये बोलने वाले कि मैं किसी का नंबर ब्लॉक लिस्ट से हटा दूं. तुम मुझे नहीं जानते हो क्या." इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कमिश्नर ने गाली-गलौज किया है. पार्षद ने इसकी शिकायत बसंतपुर थाने के की है.
थाना बसंतपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद गगन आईच के क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है.इसके बाद भी कुछ काम को लेकर कमिश्नर घर के बाहर गए हुए थे. अभी इन्होंने अपने साथ मारपीट और गाली-गलौज का आवेदन दिया है.इसकी जांच की जाएगी. मामले में कार्रवाई जल्द की जाएगी. -अमित पटेल, सीएसपी, राजनांदगांव
बता दें कि अपने वार्ड की समस्या को लेकर पार्षद आरके नगर स्थित आयुक्त के निवास गए हुए थे. पार्षद के मुताबिक इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई. शनिवार को भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता बसंतपुर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. इस केस में जल्द कार्रवाई की मांग बीजेपी नेता कर रहे हैं.