ETV Bharat / state

अवैध धान परिवहन को लेकर प्रशासन सख्त, चेक पोस्ट से पकड़े जा रहे धान तस्कर

जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है, अब तक जिले में कुल 2 हजार क्विंटल धान जब्त किया गया है.

अवैध धान
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 11:07 AM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. ऐसे में प्रशासन लगातार धान के अवैध परिवहन पर नजर रखे हुए है. प्रदेश में बाकी राज्यों से ज्यादा कीमत पर धान खरीदी की जा रही है, जिसका फायदा पड़ोसी राज्य के बिचौलिए उठाने की फिराक में धान का अवैध परिवहन छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सीमा से लगे चेकपोस्ट से लगातार अवैध धान पकड़ा जा रहा है.

अवैध धान

कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहन और भंडारन को रोकने के लिए जिले में फ्लॉइंग स्क्वॉड की टीम बनाई है, जो जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही है. 21 नवंबर को टीम ने 954 क्विंटल धान, 77 क्विंटल कोदा और 41 क्विंटल अलसी जब्त की है. जिले में अब तक 4 हजार 607 क्विंटल धान, 77 क्विंटल कोदो, 41 क्विंटल अलसी, 87 क्विंटल सोयाबीन और 8 क्विंटल चना जब्त किया जा चुका है.

डोंगरगढ़ ब्लॉक के बोरतलाव चेक पोस्ट पर धान का अवैध परिवहन करते तीन ट्रक पकड़े गए हैं. इन ट्रकों से 494 क्विंटल धान जब्त किया गया है. जैन अनाज भंडार गंडई की ट्रक से 220 क्विंटल धान, सम्यक ट्रेडर्स खैरागढ़ से 148 और नाकोड़ा ट्रेडर्स कंपनी खैरागढ़ के ट्रक से 126 क्विंटल धान की जब्त की गई.

इस मामले में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि इस बार समर्थन मूल्य ज्यादा होने की वजह कोचिए बॉर्डर इलाके में सक्रिय हो गए हैं. सभी चेक पोस्ट में कर्मचारी तैनात किए गए हैं, अब तक 21 प्रकरण में तकरीबन 2 हजार क्विंटल धान जब्त किया जा चुका है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. ऐसे में प्रशासन लगातार धान के अवैध परिवहन पर नजर रखे हुए है. प्रदेश में बाकी राज्यों से ज्यादा कीमत पर धान खरीदी की जा रही है, जिसका फायदा पड़ोसी राज्य के बिचौलिए उठाने की फिराक में धान का अवैध परिवहन छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सीमा से लगे चेकपोस्ट से लगातार अवैध धान पकड़ा जा रहा है.

अवैध धान

कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहन और भंडारन को रोकने के लिए जिले में फ्लॉइंग स्क्वॉड की टीम बनाई है, जो जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही है. 21 नवंबर को टीम ने 954 क्विंटल धान, 77 क्विंटल कोदा और 41 क्विंटल अलसी जब्त की है. जिले में अब तक 4 हजार 607 क्विंटल धान, 77 क्विंटल कोदो, 41 क्विंटल अलसी, 87 क्विंटल सोयाबीन और 8 क्विंटल चना जब्त किया जा चुका है.

डोंगरगढ़ ब्लॉक के बोरतलाव चेक पोस्ट पर धान का अवैध परिवहन करते तीन ट्रक पकड़े गए हैं. इन ट्रकों से 494 क्विंटल धान जब्त किया गया है. जैन अनाज भंडार गंडई की ट्रक से 220 क्विंटल धान, सम्यक ट्रेडर्स खैरागढ़ से 148 और नाकोड़ा ट्रेडर्स कंपनी खैरागढ़ के ट्रक से 126 क्विंटल धान की जब्त की गई.

इस मामले में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि इस बार समर्थन मूल्य ज्यादा होने की वजह कोचिए बॉर्डर इलाके में सक्रिय हो गए हैं. सभी चेक पोस्ट में कर्मचारी तैनात किए गए हैं, अब तक 21 प्रकरण में तकरीबन 2 हजार क्विंटल धान जब्त किया जा चुका है.

Intro:राजनांदगांव। धान खरीदी शुरू होने से पहले जिला प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान को लेकर बॉर्डर पर पहले बिठा दिए हैं अंतर राज्य कि सीमाओं के चेक पोस्ट पर कर्मचारी तैनात कर अवैध रूप से दूसरे राज्य के धान परिवहन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जो कि राज्य में इस बार समर्थन मूल्य में धान खरीदी ₹2500 प्रति क्विंटल में की जानी है इसका फायदा पड़ोसी राज्य के लोग ना उठा पाए इसके लिए प्रशासन ने बेहतर प्लानिंग कर काम करना शुरू कर दिया है।


Body:धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर भी सख्ती बरतते हुए लगातार जप्ती की जा रही है। छापे के दौरान चना, सोयाबीन, कोदो और अलसी की भी जप्ती बनाई गई है। जिले में कल 21 नवम्बर को 954 क्विंटल धान, 77 क्विंटल कोदा और 41 क्विंटल अलसी जप्त की गई। अभी तक की स्थिति में 4 हजार 607 क्विंटल धान, 77 क्विंटल कोदो, 41 क्विंटल अलसी, 87 क्विंटल सोयाबीन, 8 क्विंटल चना जप्त किया गया है।
डोंगरगढ़ ब्लॉक के बोरतलाव चेक पोस्ट में धान का अवैध परिवहन करते तीन ट्रक पकड़े गए। इन ट्रकों से 494 क्विंटल धान जप्त किए गए। ट्रकों से जैन अनाज भंडार लिमो गंडई 220 क्विंटल धान, सम्यक ट्रेडर्स खैरागढ़ 148 तथा नकोड़ा टे्रडिंग कंपनी खैरागढ़ के 126 क्विंटल धान की जप्ती की गई।

Conclusion:किसानों का ही धान खरीदा जाएगा
इस मामले में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि इस बार समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रुपए होने के कारण कोचिए बॉर्डर इलाके में सक्रिय हो गए हैं इसके चलते फ्लाइंग स्कॉट की टीम बनाई गई है और सभी चेक पोस्ट में कर्मचारी तैनात किए गए हैं अब तक 21 प्रकरण में तकरीबन 2000 क्विंटल धान जप्त किया जा चुका है।

बाइट जयप्रकाश मौर्य कलेक्टर
Last Updated : Nov 25, 2019, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.