रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में ठंड की शुरुआत नवंबर के पहले सप्ताह से हो गई है. कुछ जगहों पर सप्ताह भर पहले शीतलहर जैसी स्थिति भी बन गई थी. हालांकि, छत्तीसगढ़ में फिलहाल कहीं पर भी शीतलहर जैसी स्थिति नहीं है.
न्यूनतम तापमान में आई गिरावट : पिछले सप्ताह के दौरान उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में 1 से 2 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में चल रहा है. इन दोनों जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के सामान्य तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. लेकिन आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. इसलिए प्रदेश में अभी शीतलहर जैसी स्थिति नहीं बनेगी.
उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम चल रहा है. ऐसी स्थिति दो से तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद एक से दो डिग्री न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. बस्तर संभाग में दो दिन के बाद हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन अगले एक सप्ताह तक बारिश जैसी कोई स्थिति नहीं होगी. कुल मिलाकर एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम ड्राई रहेगा : गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक
शीतलहर जैसी स्थिति नहीं : छत्तीसगढ़ में फिलहाल कहीं पर भी शीतलहर जैसी स्थिति नहीं है. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन एक सप्ताह के बाद न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है. शीतलहर की चेतावनी मौसम विभाग उस स्थिति में देती है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जाए या फिर सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो.
प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान :
- रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया.
- माना में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया.
- बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया.
- पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया.
- अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया.
- जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया.
- दुर्ग में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया.
- राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया.
- लाभांडी में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.