ETV Bharat / state

राजनांदगांव में लॉकडाउन छूट का फायदा उठाकर भीड़ जमा करने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई - against the traders gathering Crowd in Rajnandgaon

राजनांदगांव में लॉकडाउन (Lockdown in Rajnandgaon) के दौरान छूट का फायदा उठाने वाले लोगों पर राजस्व और पुलिस विभाग अब कार्रवाई करेगा. छूट का फायदा उठाकर सब्जी-दूध और राशन व्यापारी भीड़ जमा कर रहे हैं. इस पर राजनांदगांव कलेक्टर टीके वर्मा (Rajavanandgaon Collector TK Verma) ने ऐसे लोगों को अल्टीमेटम दिया है, साथ ही राजस्व और पुलिस विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Rajnandgaon Collector TK Verma
राजनांदगांव कलेक्टर टीके वर्मा
author img

By

Published : May 13, 2021, 9:45 AM IST

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में पिछले 34 दिनों (9 अप्रैल-13 मई) से लॉकडाउन है. टोटल लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने किराना, सब्जी और फल सहित दूध के व्यापारियों को कुछ छूट दी है. वहीं छूट का कुछ व्यापारी नजायज फायदा उठाते हुए दुकानों में भीड़ जमा कर रहे हैं. इसे कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

एंबुलेंस बनीं पिंक लाइन ऑटो, एक कॉल पर पहुंचती हैं महिला चालक, गरीबों को फ्री में मिल रही मदद


राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण दर 9.48% पर पहुंचा

कलेक्टर टीके वर्मा ने बुधवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक्ट वॉर रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक की. कलेक्टर ने कहा कि जिले में कंटेनमेंट जोन के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने बताया कि 11 मई को 307 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण की दर (Corona infection rate in Rajnandgaon) 9.48 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर में भी कमी आई है. स्थिति में लगातार सुधार के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. छूट की अवधि में शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजस्व विभाग पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करें. शादियों में अचानक पहुंचकर जांच करें. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन और निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति होने पर चालानी कार्रवाई करें.

गांव-गांव ईटीवी भारत: गरियाबंद के इन 3 गावों में कोरोना से हालात पर एक नजर

CMHO ने वैक्सीनेशन की दी जानकारी
सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी (CMHO Dr. Mithlesh Chaudhary) ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वाले व्यक्तियों का अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और फ्रंटलाईन वर्करों का वैक्सीनेशन निर्धारित अनुपात में हो रहा है. एपीएल कार्डधारकों ने वैक्सीनेशन में अधिक उत्साह दिखाया है. अंत्योदय, बीपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीनेशन करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एपीएल कार्डधारकों के लिए वैक्सीन समाप्त होने के कारण फिलहाल इनका वैक्सीनेशन नहीं होगा. वैक्सीन की नई खेप आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी. 45 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण जारी रहेगा.

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में पिछले 34 दिनों (9 अप्रैल-13 मई) से लॉकडाउन है. टोटल लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने किराना, सब्जी और फल सहित दूध के व्यापारियों को कुछ छूट दी है. वहीं छूट का कुछ व्यापारी नजायज फायदा उठाते हुए दुकानों में भीड़ जमा कर रहे हैं. इसे कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

एंबुलेंस बनीं पिंक लाइन ऑटो, एक कॉल पर पहुंचती हैं महिला चालक, गरीबों को फ्री में मिल रही मदद


राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण दर 9.48% पर पहुंचा

कलेक्टर टीके वर्मा ने बुधवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक्ट वॉर रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक की. कलेक्टर ने कहा कि जिले में कंटेनमेंट जोन के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने बताया कि 11 मई को 307 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण की दर (Corona infection rate in Rajnandgaon) 9.48 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर में भी कमी आई है. स्थिति में लगातार सुधार के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. छूट की अवधि में शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजस्व विभाग पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करें. शादियों में अचानक पहुंचकर जांच करें. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन और निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति होने पर चालानी कार्रवाई करें.

गांव-गांव ईटीवी भारत: गरियाबंद के इन 3 गावों में कोरोना से हालात पर एक नजर

CMHO ने वैक्सीनेशन की दी जानकारी
सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी (CMHO Dr. Mithlesh Chaudhary) ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वाले व्यक्तियों का अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और फ्रंटलाईन वर्करों का वैक्सीनेशन निर्धारित अनुपात में हो रहा है. एपीएल कार्डधारकों ने वैक्सीनेशन में अधिक उत्साह दिखाया है. अंत्योदय, बीपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीनेशन करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एपीएल कार्डधारकों के लिए वैक्सीन समाप्त होने के कारण फिलहाल इनका वैक्सीनेशन नहीं होगा. वैक्सीन की नई खेप आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी. 45 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.