राजनांदगांव: सफाई कर्मचारी को ब्याज पर दिए रकम की वसूली के एवज में निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. लालबाग पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर सूदखोर प्रकाश गोलछा की तलाश कर रही है.
बता दें, मामले में पुलिस पर भी लगातार सांठगांठ के आरोप लग रहे थे, लेकिन मामला उजागर होने के बाद खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने सीधे हस्तक्षेप किया था और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.
लेनदेन का आरोप
मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. लालबाग थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर पर मामले को लेकर बड़े लेन-देन के आरोप भी लग रहे थे. इसमें दूसरे मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा का साफ तौर पर मामले से बचाकर निकालने की बात कही जा रही थी, लेकिन भांडा फूटने के बाद लालबाग पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुरियर का काम करने वाले आरोपी समीर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जल्द होगी गिरफ्तारी
मामले को लेकर CSP मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि, पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रार्थी के पूरक बयान के आधार पर आरोपी प्रकाश गोलछा को गिरफ्तार करने पुलिस ने पार्टी रवाना कर दी है. जल्द ही प्रकाश गोलछा की गिरफ्तारी होगी.