रायपुर : केंद्र सरकार की 'रीजनल कनेक्टिविटी योजना' यानी RCS के तहत छत्तीसगढ़ के तीन बड़े शहर रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर 19 दिसंबर से हवाई मार्ग से जुड़ गए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर 19 दिसम्बर से राज्य को हवाई सेवा के क्षेत्र में एक नई सौगात मिली. केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत राज्य में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा 14 दिसंबर से शुरू हुई. सीएम विष्णु देव साय स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान को हरी झंडी दिखाई.
सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी : इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रदेश की जनता से इस खुशखबरी को साझा किया.
छत्तीसगढ़ की एक और ऊँची उड़ान...
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 19, 2024
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत आज राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
यह नई विमान सेवा न… pic.twitter.com/JgT1wGqEiW
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत आज राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. यह नई विमान सेवा न केवल इन शहरों के बीच की दूरी कम करेगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसरों का निर्माण करेगी, साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। इस नई विमान सेवा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आभार एवं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई!
कितने शहरों से होकर गुजरेगा विमान : आपको बता दें कि किफायती उड़ान सेवा राज्य के तीन प्रमुख शहरों रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ेगी. यह छत्तीसगढ़ को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इस सेवा का खास आकर्षण ये है कि केवल 999 रुपए की सस्ती कीमत में यात्रियों को हवाई यात्रा का अनुभव मिलेगा. जिससे लोगों को यात्रा की नई संभावनाएं खुलेंगी.
पर्यटन और व्यापार के खुलेंगे रास्ते : नई विमान सेवा राज्य की एयर कनेक्टिविटी को मजबूती देने में सहायक होगी. इससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही, लोग आसानी से एक शहर से दूसरे शहर कम खर्चे में यात्रा कर सकेंगे.जिससे समय की बचत होगी.
छात्रों और अभ्यर्थियों को मिलेगी मदद: दूसरे राज्यों में इंटरव्यू और परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को बड़ी राहत हवाई सेवाओं से मिलेगी. कई बार प्राइवेट जॉब के लिए अभ्यर्थियों के पास समय की कमी होती है. कम वक्त के चलते कई बार वो नौकरी का मौका चूक जाते हैं, छात्रों की परीक्षा छूट जाती है. हवाई सेवाओं के जरिए उनका रायपुर पहुंचना आसान होगा. रायपुर के जरिए वो आसानी से दूसरे राज्यों में पहुंच सकते हैं.
क्या है आरसीएस योजना ?: केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (RCS) का उद्देश्य हवाई यात्रा को देश के छोटे और मध्यम शहरों तक सुलभ बनाना .है इसके तहत यह उड़ान सेवा छत्तीसगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. छोटे शहरों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने के कारण व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में भी प्रदेश आगे बढ़ेगा.