राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में अपनी बैंक सहकर्मी का यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां डोंगरगढ़ शहर निवासी आरोपी ने अपने साथ काम करने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पूरे मामले में पीड़िता ने परिजनों के साथ डोंगरगढ़ थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कब हुई थी घटना : पीड़िता ने डोंगरगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी ने नवंबर माह में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. कुछ काम से आरोपी और पीड़िता एक साथ आ रहे थे. इस दौरान सुनसान जगह पर आरोपी ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. लोक लाज के डर से पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी. वहीं इसके बाद आरोपी पीड़िता को लगातार परेशान करने लगा. आरोपी पीड़िता के साथ ऑपरेटर के पद पर तैनात था. जो अक्सर बैंक के काम से एक साथ आया जाया करते थे. इस दौरान आरोपी ने पहचान का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पीड़िता ने पूरे मामले में अपने परिजनों के साथ डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार
पहचान का फायदा उठाकर दुष्कर्म : पूरे मामले में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि ''आरोपी ने अपनी पहचान का फायदा उठाकर अपने साथ काम करने वाली युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने नवंबर माह में कुछ काम से पीड़िता को अपने साथ ले गया और सुनसान जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद कई महीनों तक उसे ब्लैकमेल कर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा. आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपने पति और परिजनों के साथ पूरे मामले में डोंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.''