राजनांदगांव: युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री निखिल द्विवेदी पर डोंगरगांव के एक व्यापारी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि बाद में सभी रिहा हो गए.
लेन-देन को लेकर हुए विवाद में प्रदेश महामंत्री पर आधी रात को दबाव पूर्वक वसूली किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव वार्ड नंबर 7 निवासी मुकेश जैन बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करता है, उसने दुष्यंत वैष्णव नामक शख्स को उधार में बिल्डिंग मटेरियल का सामान दिया था. इसके बाद तकरीबन 70 हजार रुपए वैष्णव से मुकेश जैन को लेना बकाया था.
बकाया रकम वापस करने आया था दुष्यंत वैष्णव
इस बीच मुकेश जैन ने कई बार दुष्यंत वैष्णव से संपर्क किया, लेकिन उसने भुगतान नहीं किया. इस बीच 24 अप्रैल की रात लगभग 11:30 बजे राकेश साहू ने घर पर आकर मुकेश जैन से कहा कि दुष्यंत वैष्णव आपका बकाया रकम वापस करने आया है. वह घर के बाहर खड़ा है, जैसे ही मुकेश जैन रकम लेने के लिए घर से बाहर निकला तो दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया.
बीच-बचाव करने आई पत्नी के साथ की हाथापाई
वहीं मुकेश जैन ने आरोप लगाया कि निखिल द्विवेदी, दुष्यंत राकेश साहू और दीपक सिन्हा ने उनके साथ मारपीट की है. वहीं बीच-बचाव में जब उनकी पत्नी आई तो उनके साथ भी हाथापाई की गई.