राजनांदगांव: डोंगरगढ़ में करियाटोला वार्ड जाने वाले रास्ते के पास मुर्गी दाने से भरी एक गाड़ी पलट गई. हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों को मामली चोट आई है. सभी घायलों का डोंगरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. ड्राइवर का कहना है कि हादसा गाड़ी के टायर फटने की वजह से हुआ है. हादसे की वजह से स्टेट हाइवे पर ट्रैफिक जाम रहा, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था.
ड्राइवर रोशन ने बताया कि वह मोहला से मुर्गी दाना भर कर घोरदा जा रहा था, तभी दोपहर करीब 2 बजे चौकी रोड मे करियाटोला जाने वाले रास्ते के पास गाड़ी का टायर फट गया, जिसके चलते गाड़ी रोड पर ही पलट गई.
पढ़े:रायपुर: शिवन्तिका और शिव ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया योगदान
हादसे के बाद स्टेट हाइवे पर यातायात बाधित हो गया था. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई. वहीं मजदूरों को बुलाकर मुर्गी दाना की बोरियों को हटाया गया और जेसीबी की मदद से वाहन को भी किनारे किया गया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वाहन में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे, गनीमत रही की घटना में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है.