राजनांदगांव : राज्य में संचालित हो रहे विश्वविद्यालयों को लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अब मोर्चा खोल दिया है. ABVP के पदाधिकारियों का कहना है कि दुर्ग विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालय सहित कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो सिर्फ गिनती के कमरों में संचालित हो रहे हैं. वही इन विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों का भी अता-पता नहीं है. इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को विश्वविद्यालय की स्थिति को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों को अध्यापन व्यवस्था में आ रही परेशानियों को लेकर के शासन की ओर से चलाए जाने वाले विश्वविद्यालयों को स्थितियों को सुधारने की भी मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय के नाम पर केवल तमगा लगाया जा रहा है छात्रों को विश्वविद्यालय से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही है यहां तक कि छात्रवृत्ति को लेकर भी छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ाई हो रही प्रभावित
इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अध्यक्ष चिंटू सोनकर ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने विश्वविद्यालय को निर्धारित मापदंड के अनुसार संचालित किए जाने की दिशा में शासन को इस ओर ध्यान दिए जाने की मांग की है. साथ ही कहा कि इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली सरकारी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है.