ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 9 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, किया गया डिस्चार्ज

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:38 PM IST

राजनांदगांव जिला अस्पताल में शुक्रवार को 9 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. ये सभी मरीज राजनांदगांव के अलग-अलग इलाकों से हैं.

Corona report negative of 9 people
9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

राजनांदगांव: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर आई है. शुक्रवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 9 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

इनमें से संतोष यादव की पत्नी और पुत्र भी शामिल है. बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले सेठी नगर लखोली नाका के संतोष यादव और उसके पिता की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. वहीं उनके संपर्क में उनकी पत्नी और पुत्र आए थे. इनके अलावा अन्य 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया है.

7 अन्य मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

संतोष यादव की पत्नी और पुत्र के अलावा अंबागढ चौकी के 2, खैरागढ़, डोंगरगढ़, बोड़ला, महेश नगर, राजनंदगांव साकरा के 1-1 पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के कारण उनका फाइनल सैंपल लेकर चेक अप किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया है.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद किया गया डिस्चार्ज

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लगातार मरीजों को स्वस्थ करने की हर संभव कोशिश की जा रही है और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं लगातार संक्रमण का दायरा फैल रहा है. इसके चलते बेड की संख्या भी अस्पताल में कम है, लेकिन मरीजों के लगातार डिस्चार्ज होने से अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है.

अब तक 92 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोविड-19 अस्पताल में अब तक 200 से अधिक पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जहां अस्पताल में इलाज के बाद करीब 92 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अस्पताल में लगातार पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है और उनके सैंपल लेकर रिपोर्ट के आधार पर निगेटिव आते ही उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है कि अब तक 92 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

राजनांदगांव: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर आई है. शुक्रवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 9 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

इनमें से संतोष यादव की पत्नी और पुत्र भी शामिल है. बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले सेठी नगर लखोली नाका के संतोष यादव और उसके पिता की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. वहीं उनके संपर्क में उनकी पत्नी और पुत्र आए थे. इनके अलावा अन्य 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया है.

7 अन्य मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

संतोष यादव की पत्नी और पुत्र के अलावा अंबागढ चौकी के 2, खैरागढ़, डोंगरगढ़, बोड़ला, महेश नगर, राजनंदगांव साकरा के 1-1 पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के कारण उनका फाइनल सैंपल लेकर चेक अप किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया है.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद किया गया डिस्चार्ज

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लगातार मरीजों को स्वस्थ करने की हर संभव कोशिश की जा रही है और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं लगातार संक्रमण का दायरा फैल रहा है. इसके चलते बेड की संख्या भी अस्पताल में कम है, लेकिन मरीजों के लगातार डिस्चार्ज होने से अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है.

अब तक 92 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोविड-19 अस्पताल में अब तक 200 से अधिक पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जहां अस्पताल में इलाज के बाद करीब 92 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अस्पताल में लगातार पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है और उनके सैंपल लेकर रिपोर्ट के आधार पर निगेटिव आते ही उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है कि अब तक 92 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.