ETV Bharat / state

राजनांदगांव: अचानक बढ़ा अपराध का ग्राफ, दो दिनों में 8 से अधिक मारपीट की घटनाएं दर्ज

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 11:33 PM IST

राजनांदगांव जिले में अचानक अपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से उपर जा रहा है. पुलिस ने 2 दिनों में शहरी और ग्रामीण इलाकों से 8 से भी अधिक मारपीट की घटनाएं दर्ज किए हैं.

assault and Fighting recorded
अचानक बढ़ा अपराध का ग्राफ

राजनांदगांव: डोंगरगांव में त्योहारों के बीच अचानक अपराध बढ़ गया है. बीते दो दिनों में मारपीट की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. ज्यादातर मामलों में विवाद का कारण शराब सेवन करना है. स्थिति यह है कि दिवाली त्योहार के दूसरे और तीसरे दिवस थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आठ से अधिक मारपीट और गाली-गलौच की घटनाएं सामने आई हैं. इन मामलों को लेकर डोंगरगांव पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने विभिन्न घटनओं के आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन पांच घटनाएं घटित हुई हैं. जिनमें पहला मामला ग्राम आरी तालाब के पास डम्मन लाल पटेल को आरोपियों ने अनावश्यक रूप से गाली-गलौच किया था. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट के घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरी निवासी आरोपीगण बल्ला पटेल, पावेल पटेल और तुलेश के के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: नहीं थम रही जेसीसीजे की अंदरूनी जंग, अमित जोगी की कार्रवाई से पहले विधायक प्रमोद शर्मा ने खोला मोर्चा

लगातार हो रही घटनाएं

  • एक घटना ग्राम आरी की है जहां ललित साहू अपने दोस्त एकलव्य साहू के साथ पटाखा लेने जा रहा था. तभी आरोपी बल्ला पटेल ने प्रार्थी को रोककर उसके साथ गाली गालौच और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है.
  • एक अन्य मारपीट की घटना ग्राम झींका में हुई है. ग्राम के साहड़ादेव के पास गोवर्धन पूजा देखने गए पीलेन्द्र के साथ आरोपी राधेलाल, कन्हैया लाल और गोकुल यादव नाचने के दौरान मारपीट के घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्रार्थी के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
  • पत्नि पर कमेट्स करने को लेकर कौशल मालेकर के साथ आरोपी होरीलाल साहू ने मारपीट की घटना की है. यह मामला डोंगरगांव की है. जब प्रार्थी बड़े तालाब के पार में बैठा था. तभी आरोपी होरीलाल पहुंचा. पत्नि पर कमेट्स किये जाने की बात को लेकर मारपीट की.
  • भाईदूज के दिन भी मारपीट और गाली गलौच की तीन घटनाओं को पंजीबद्ध किया गया है. जिसमें पहली घटना ग्राम बड़भूम की है. मातर मंडई के दौरान दो पक्षों के बीच गाली गलौच और मारपीट की घटना हुई है. पुलिस ने प्रार्थी कोमलेश्वर कामले की शिकायत पर आरोपी ललित, तिलोचन और खेमचंद के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. प्रार्थी झमला बाई की शिकायत पर कोमलेश्वर कामले और योगेश ठाकुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
  • ग्राम चिचदो में यशवंत साहू ने लड़की के मृत्यु की अफवाह फैलाने को लेकर विजय, गैंदराम और ललित को समझाया था. लेकिन आरोपियों ने बीते सोमवार की रात 9 बजे ग्राम में ही मारपीट और गालीगलौच के साथ मारने की धमकी दिए जाने की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में प्रार्थी यशवंत की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
  • ग्राम झींका में छबिला यादव और उसके परिजनों के साथ आरोपी रोहित साहू, नीलेश, धनेश्वर व दुर्गेश ने घर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची प्रार्थिया के बयान पर राजनांदगांव बसंतपुर थाने में अपराध दर्ज किया गया है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव में त्योहारों के बीच अचानक अपराध बढ़ गया है. बीते दो दिनों में मारपीट की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. ज्यादातर मामलों में विवाद का कारण शराब सेवन करना है. स्थिति यह है कि दिवाली त्योहार के दूसरे और तीसरे दिवस थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आठ से अधिक मारपीट और गाली-गलौच की घटनाएं सामने आई हैं. इन मामलों को लेकर डोंगरगांव पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने विभिन्न घटनओं के आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन पांच घटनाएं घटित हुई हैं. जिनमें पहला मामला ग्राम आरी तालाब के पास डम्मन लाल पटेल को आरोपियों ने अनावश्यक रूप से गाली-गलौच किया था. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट के घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरी निवासी आरोपीगण बल्ला पटेल, पावेल पटेल और तुलेश के के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: नहीं थम रही जेसीसीजे की अंदरूनी जंग, अमित जोगी की कार्रवाई से पहले विधायक प्रमोद शर्मा ने खोला मोर्चा

लगातार हो रही घटनाएं

  • एक घटना ग्राम आरी की है जहां ललित साहू अपने दोस्त एकलव्य साहू के साथ पटाखा लेने जा रहा था. तभी आरोपी बल्ला पटेल ने प्रार्थी को रोककर उसके साथ गाली गालौच और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है.
  • एक अन्य मारपीट की घटना ग्राम झींका में हुई है. ग्राम के साहड़ादेव के पास गोवर्धन पूजा देखने गए पीलेन्द्र के साथ आरोपी राधेलाल, कन्हैया लाल और गोकुल यादव नाचने के दौरान मारपीट के घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्रार्थी के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
  • पत्नि पर कमेट्स करने को लेकर कौशल मालेकर के साथ आरोपी होरीलाल साहू ने मारपीट की घटना की है. यह मामला डोंगरगांव की है. जब प्रार्थी बड़े तालाब के पार में बैठा था. तभी आरोपी होरीलाल पहुंचा. पत्नि पर कमेट्स किये जाने की बात को लेकर मारपीट की.
  • भाईदूज के दिन भी मारपीट और गाली गलौच की तीन घटनाओं को पंजीबद्ध किया गया है. जिसमें पहली घटना ग्राम बड़भूम की है. मातर मंडई के दौरान दो पक्षों के बीच गाली गलौच और मारपीट की घटना हुई है. पुलिस ने प्रार्थी कोमलेश्वर कामले की शिकायत पर आरोपी ललित, तिलोचन और खेमचंद के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. प्रार्थी झमला बाई की शिकायत पर कोमलेश्वर कामले और योगेश ठाकुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
  • ग्राम चिचदो में यशवंत साहू ने लड़की के मृत्यु की अफवाह फैलाने को लेकर विजय, गैंदराम और ललित को समझाया था. लेकिन आरोपियों ने बीते सोमवार की रात 9 बजे ग्राम में ही मारपीट और गालीगलौच के साथ मारने की धमकी दिए जाने की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में प्रार्थी यशवंत की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
  • ग्राम झींका में छबिला यादव और उसके परिजनों के साथ आरोपी रोहित साहू, नीलेश, धनेश्वर व दुर्गेश ने घर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची प्रार्थिया के बयान पर राजनांदगांव बसंतपुर थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.