राजनांदगांव: डोंगरगांव के ग्राम मोहड़ में दिनदहाड़े एक वृद्ध की उसी के घर के आंगन में लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या (murder in Rajnandgaon) कर दी गई. पुलिस के आने से पहले ही उसके शव को परिजनों ने अंदर हॉल में रखकर हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन शुरुआती जांच में ही पुलिस ने मृतक की हत्या होने और वारदात में परिजनों की संलिप्तता को भांप लिया. जिसके बाद घटनास्थल से लगे एक घर में मृतक के बड़े बेटे को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया.
पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
मृतक अनिल कुमार छुरिया क्षेत्र के ग्राम उमरवाही में चपरासी के पद पर पदस्थ था. उसके दो बेटे हैं. जिनमें छोटा बेटा पैरामिलिट्री फोर्स में सेवारत है, दूसरा बेटा किसान है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और उसके परिजनों के बीच आए दिन कहासुनी होती थी. पड़ोसियों के बताए अनुसार शुक्रवार को भी पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ था. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.
बिलासपुर के पीपर पारा गांव में बेटे ने रेता पिता का गला, मौत
हत्या के कारण का अब तक खुलासा नहीं
घटनास्थल की स्थिति और परिजनों और बड़े बेटे के बयान के आधार पर पिता की हत्या की आशंका जताई जा रही है. हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी घनश्याम कामड़े और थाना प्रभारी केपी मरकाम सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे थे.