ETV Bharat / state

खैरागढ़ के 4 पॉजिटिव मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, ठीक होकर पहुंचे घर - खैरागढ़ के कोरोना मरीज स्वस्थ्य

राजनांदगांव के खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 मरीजों को ठीक कर लिया गया है. चारों 8 जून को पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा था. इसके अलावा बचे हुए 3 संक्रमितों का इलाज अभी भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने जल्द ही सभी मरीजों को ठीक करने की बात कही है.

khairagarh corona patient
खैरागढ़ के कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:51 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. 8 जून को पॉजfटिव पाए गए मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. चार लोग पूरी तरह से स्वास्थ होकर घर भी लौट गए हैं. तीन मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में जारी है. खैरागढ़ ब्लॉक में एक के बाद एक 7 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इलाज के बाद सभी चार लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया. ठीक होने वालों में सलोनी गांव के रहने वाले एक दंपति, सोनभट्ठा गांव का रहने वाला एक युवक और सलिहा गांव का एक युवक शामिल है.

खैरागढ़ के कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

खैरागढ़ इलाके में सप्ताहभर के अंदर 7 कोरोना मरीज सामने आए थे. जिनमें पांच प्रवासियों समेत दो ग्रामीण शामिल हैं. बचे हुए तीन पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बचे हुए मरीजों को भी जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से हुए संक्रमित

फिलहाल सलिहा क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले युवक को रोजाना घर से खाना देने आने वाली उनकी मां और दादी का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा सोनभट्ठा क्वारेंटाइन सेंटर में संक्रमित युवक के साथ टॉयलेट साझा करने वाले व्यक्ति का इलाज जारी है.

लिए जा रहे हैं सैंपल

खैरागढ़ बीएमओ डॉक्टर विवेक बिसेन का कहना है कि इलाज करने के बाद ब्लॉक के 7 संक्रमितों में से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोविड-19 अस्पताल में तीन लोगों का इलाज जारी है. विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी सामने आने के बाद लगातार सैंपल ले रहा है.

पढ़ें- खैरागढ़: क्वॉरेंटाइन बेटे को खाना पहुंचाने वाली मां और दादी हुई संक्रमित

जानकारी के मुताबिक 8 जून को संक्रमित निकले युवक को खाना पहुंचाने वाली उसकी 60 वर्षीय मां और 80 साल की दादी संक्रमित पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने 8 जून को संक्रमित निकले युवक की मां और दादी समेत परिवार के 9 लोगों का सैंपल लिया था, जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि उसकी पत्नी और अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. सोनभट्ठा में सामने आया मरीज हैदराबाद से लौटा था और वह 8 जून को संक्रमित निकले मरीज के साथ टॉयलेट शेयर करता था.

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. 8 जून को पॉजfटिव पाए गए मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. चार लोग पूरी तरह से स्वास्थ होकर घर भी लौट गए हैं. तीन मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में जारी है. खैरागढ़ ब्लॉक में एक के बाद एक 7 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इलाज के बाद सभी चार लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया. ठीक होने वालों में सलोनी गांव के रहने वाले एक दंपति, सोनभट्ठा गांव का रहने वाला एक युवक और सलिहा गांव का एक युवक शामिल है.

खैरागढ़ के कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

खैरागढ़ इलाके में सप्ताहभर के अंदर 7 कोरोना मरीज सामने आए थे. जिनमें पांच प्रवासियों समेत दो ग्रामीण शामिल हैं. बचे हुए तीन पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बचे हुए मरीजों को भी जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से हुए संक्रमित

फिलहाल सलिहा क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले युवक को रोजाना घर से खाना देने आने वाली उनकी मां और दादी का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा सोनभट्ठा क्वारेंटाइन सेंटर में संक्रमित युवक के साथ टॉयलेट साझा करने वाले व्यक्ति का इलाज जारी है.

लिए जा रहे हैं सैंपल

खैरागढ़ बीएमओ डॉक्टर विवेक बिसेन का कहना है कि इलाज करने के बाद ब्लॉक के 7 संक्रमितों में से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोविड-19 अस्पताल में तीन लोगों का इलाज जारी है. विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी सामने आने के बाद लगातार सैंपल ले रहा है.

पढ़ें- खैरागढ़: क्वॉरेंटाइन बेटे को खाना पहुंचाने वाली मां और दादी हुई संक्रमित

जानकारी के मुताबिक 8 जून को संक्रमित निकले युवक को खाना पहुंचाने वाली उसकी 60 वर्षीय मां और 80 साल की दादी संक्रमित पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने 8 जून को संक्रमित निकले युवक की मां और दादी समेत परिवार के 9 लोगों का सैंपल लिया था, जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि उसकी पत्नी और अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. सोनभट्ठा में सामने आया मरीज हैदराबाद से लौटा था और वह 8 जून को संक्रमित निकले मरीज के साथ टॉयलेट शेयर करता था.

Last Updated : Jun 18, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.