ETV Bharat / state

खैरागढ़: एक ही गांव में 162 प्रवासी मजदूर, सभी किए गए क्वॉरेंटाइन - ग्रामीणों में दहशत

लॉकडाउन में एक ही गांव में प्रशासन की स्पेशल ट्रेन से आए 162 प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

162 migrant laborers quarantined in a single village in Khairagarh
एक ही गांव में 162 प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन
author img

By

Published : May 24, 2020, 12:43 AM IST

राजनांदगांव: लॉकडाउन के दौरान जिले में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे खैरागढ़ ब्लॉक के खम्हारडीह के क्वॉरेंटाइन सेंटर से चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. यहां के दूसरे प्रदेशों से लौटे श्रमिकों की संख्या 162 हो गई है. मजदूरों की लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण यहां विवाद की स्थिति बन गई है.

खम्हारडीह के क्वॉरंटाइन सेंटर में कई मजदूर पहले से रुके हुए थे. उनकी क्वॉरेंटाइन अवधि भी पूरी हो चुकी है. इन मजदूरों के साथ ही प्रशासन ने नए मजदूरों को ठहरने का इंतजाम किया था. जिसकी वजह से मजदूरों में विवाद हो गया. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने नए श्रमिकों को दूसरे कमरे में ठहराकर मामला शांत किया. इसी तरह का मामला कई क्वॉरेंटाइन सेंटर में देखने को मिला.

पढ़ें- राजनांदगांव: महाराष्ट्र से आए दो मजदूर पॉजिटिव, जिले में कुल 11 केस

दहशत में ग्रामीण
लॉकडाउन के कारण प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिससे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अपने घर वापस आ रहे हैं. इन मजदूरों के वापस आने के साथ ही राज्य में संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. गांव में एक साथ 162 की संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई है. जिसे देखते हुए ग्रामीण दहशत में नजर आ रहे हैं.

राजनांदगांव: लॉकडाउन के दौरान जिले में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे खैरागढ़ ब्लॉक के खम्हारडीह के क्वॉरेंटाइन सेंटर से चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. यहां के दूसरे प्रदेशों से लौटे श्रमिकों की संख्या 162 हो गई है. मजदूरों की लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण यहां विवाद की स्थिति बन गई है.

खम्हारडीह के क्वॉरंटाइन सेंटर में कई मजदूर पहले से रुके हुए थे. उनकी क्वॉरेंटाइन अवधि भी पूरी हो चुकी है. इन मजदूरों के साथ ही प्रशासन ने नए मजदूरों को ठहरने का इंतजाम किया था. जिसकी वजह से मजदूरों में विवाद हो गया. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने नए श्रमिकों को दूसरे कमरे में ठहराकर मामला शांत किया. इसी तरह का मामला कई क्वॉरेंटाइन सेंटर में देखने को मिला.

पढ़ें- राजनांदगांव: महाराष्ट्र से आए दो मजदूर पॉजिटिव, जिले में कुल 11 केस

दहशत में ग्रामीण
लॉकडाउन के कारण प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिससे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अपने घर वापस आ रहे हैं. इन मजदूरों के वापस आने के साथ ही राज्य में संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. गांव में एक साथ 162 की संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई है. जिसे देखते हुए ग्रामीण दहशत में नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.