ETV Bharat / state

राजनांदगांवः कोरोना जांच के लिए 11 पुलिसकर्मियों का सैंपल भेजा गया AIIMS - 11 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच

राजनांदगांव में कोरोना से लोगों को बचाने के लिए रात दिन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की कोरोना की जांच की जा रही है और इनका सैंपल लेकर रायपुर AIIMS जांच के लिए भेजा गया है.

11 policemen corona tested
11 पुलिसकर्मियों की हुई जांच
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:12 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार फील्ड पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों की भी अब जांच शुरू हो गई है. देशभर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना से जंग लड़ते हुए पुलिसकर्मी खुद भी संक्रमण के शिकार हो रहे है, जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस विभाग ने अब पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं, जिसमें आज 11 पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. पहले भी कई पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं.

बता दें, डीजीपी डीएम अवस्थी के आदेश के बाद पुलिस विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है. डीजीपी ने आदेश दिए थे कि फील्ड पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर उनके संक्रमण की स्थिति की जांच की जाए. इसके लिए उन्होंने प्राथमिकता तय करने के लिए भी कहा था. भीड़ में तैनात पुलिसकर्मियों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए पहले भेजने के निर्देश दिए गए थे. डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों के जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 11 लोगों के सैंपल रायपुर AIIMS में जांच के लिए भेजे हैं.

प्राथमिकता के आधार पर होगी जांच
इस मामले में CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि पुलिसकर्मियों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है. 45 वर्ष से ऊपर और गंभीर बीमारियों से ग्रसित पुलिसकर्मियों के सैंपल पहले लिए गए हैं. वहीं आज 11 पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. कुल मिलाकर 24 सैंपल पुलिसकर्मियों के लिए गए हैं, जिन्हें रायपुर स्थित एम्स अस्पताल जांच के लिए भेजा गया है.

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार फील्ड पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों की भी अब जांच शुरू हो गई है. देशभर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना से जंग लड़ते हुए पुलिसकर्मी खुद भी संक्रमण के शिकार हो रहे है, जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस विभाग ने अब पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं, जिसमें आज 11 पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. पहले भी कई पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं.

बता दें, डीजीपी डीएम अवस्थी के आदेश के बाद पुलिस विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है. डीजीपी ने आदेश दिए थे कि फील्ड पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर उनके संक्रमण की स्थिति की जांच की जाए. इसके लिए उन्होंने प्राथमिकता तय करने के लिए भी कहा था. भीड़ में तैनात पुलिसकर्मियों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए पहले भेजने के निर्देश दिए गए थे. डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों के जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 11 लोगों के सैंपल रायपुर AIIMS में जांच के लिए भेजे हैं.

प्राथमिकता के आधार पर होगी जांच
इस मामले में CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि पुलिसकर्मियों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है. 45 वर्ष से ऊपर और गंभीर बीमारियों से ग्रसित पुलिसकर्मियों के सैंपल पहले लिए गए हैं. वहीं आज 11 पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. कुल मिलाकर 24 सैंपल पुलिसकर्मियों के लिए गए हैं, जिन्हें रायपुर स्थित एम्स अस्पताल जांच के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.