रायपुर: रायपुर में रविवार को सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है. इस दौरान नए सदस्यों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टोपी और गमछा पहना कर पार्टी में प्रवेश कराया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया.रायपुर में हिरेन्द्र पटेल के नेतृव में 500 युवाओं ने, ग्रीन आर्मी के अमिताभ दुबे के नेतृत्व में करीब सौ लोगों ने और गौरीशंकर श्रीवास के नेतृव में 25 लोगों ने रविवार को भाजपा का दामन थामा है.
अरुण साव ने युवाओं से की थी अपील: बता दें कि हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा की सदस्यता लेने आए सैकड़ों युवक- युवतियों से आह्वान किया था, कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेंगे. भूपेश सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए अरुण साव ने कहा, "प्रदेश में करप्शन और कमीशन का खेल चल रहा है.बहन -बेटियों के साथ अत्याचार की घटनाएं रोज हो रही हैं. शहर से लेकर गांव तक अवैध शराब की बिक्री भूपेश सरकार के संरक्षण में चल रहा है. दस लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करने वाली भूपेश सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता न देना पड़े, इसलिए ऐसी शर्तें बनाई है जिसके कारण कई बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ता से वंचित हो गए.". उसके बाद अब 500 से ज्यादा युवा बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बता दें कि चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने में बीजेपी और कांग्रेस जुटी हुई है. लगातार भाजपा और कांग्रेस में प्रवेश का सिलसिला जारी है. लगभग सभी जिलों में राजनीतिक दलों के साथ नए सदस्य जुड़ रहे हैं.