ETV Bharat / state

जगदलपुर: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो गंभीर, घटना का सामने आया CCTV Footage - Youth dies in road accident

सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. इसी के साथ दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Youth dies in road accident
सड़क हादसे में एक युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 10:35 AM IST

जगदलपुर: शहर के जिला कलेक्ट्रेट के सामने आज तड़के सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इसी के साथ तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों ही युवक एक ही बाइक में सवार थे और जिला कलेक्ट्रेट से बस स्टैंड की रोड जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही यात्री बस ने तेज रफ्तार में बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चार युवक में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कवर्धा: DSP की गाड़ी ने 4 को कुचला

घटना सामने आया सीसीटीवी फुटेज

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही बस के सामने हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि चारों युवक शहर के कुम्हारपारा के रहने वाले हैं. इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवारों को यात्री बस के द्वारा टक्कर मारते साफ देखा जा रहा है. घटना सुबह लगभग 4 बजे की है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

तड़के सुबह चार बजे की घटना

जानकारी मिलने के बाद सुबह तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया है. वहीं यात्री बस को कब्जे में लेकर आगे की आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुबह 4 बजे बाइक सवार चार युवक कहां से आ रहे थे. वहीं यात्री बस बस स्टैंड से होते हुए पुराने बस स्टैंड रोड की तरफ आ रही थी. फिलहाल मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि तीन अन्य घायलों में से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

जगदलपुर: शहर के जिला कलेक्ट्रेट के सामने आज तड़के सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इसी के साथ तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों ही युवक एक ही बाइक में सवार थे और जिला कलेक्ट्रेट से बस स्टैंड की रोड जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही यात्री बस ने तेज रफ्तार में बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चार युवक में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कवर्धा: DSP की गाड़ी ने 4 को कुचला

घटना सामने आया सीसीटीवी फुटेज

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही बस के सामने हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि चारों युवक शहर के कुम्हारपारा के रहने वाले हैं. इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवारों को यात्री बस के द्वारा टक्कर मारते साफ देखा जा रहा है. घटना सुबह लगभग 4 बजे की है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

तड़के सुबह चार बजे की घटना

जानकारी मिलने के बाद सुबह तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया है. वहीं यात्री बस को कब्जे में लेकर आगे की आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुबह 4 बजे बाइक सवार चार युवक कहां से आ रहे थे. वहीं यात्री बस बस स्टैंड से होते हुए पुराने बस स्टैंड रोड की तरफ आ रही थी. फिलहाल मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि तीन अन्य घायलों में से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.