रायपुर: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Ex Minister Brijmohan Agrawal) के महंगाई पर दिए गए बयान को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा हुई है. बयान के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को युवक कांग्रेस ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले का घेराव (youth congress protest) किया. युवक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पेट्रोल और राशन भेंट करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनसे मुलाकात न होने के कारण सामान बंगले के बाहर छोड़कर चले गए.
युवक कांग्रेस ने किया अग्रवाल के बंगले का घेराव
जिला युवा कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का विरोध अनोखे अंदाज में किया. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता बृजमोहन अग्रवाल के बंगले पहुंचे. ये कार्यकर्ता अपने साथ पेट्रोल और राशन भी लेकर गए थे. यह सभी बृजमोहन अग्रवाल को ये सामान भेंट करना चाहते थे, लेकिन अग्रवाल से मुलाकात नहीं होने पर बंगले के बाहर ही सामान को रखकर नारेबाजी की ओर जोरदार प्रदर्शन किया.
भाजपा विधायक का बेतुका बयान, खाना-पीना छोड़ दें कांग्रेसी कम हो जाएगी महंगाई
महंगाई को लेकर दिया पूर्व मंत्री ने दिया था बयान
बता दें कि गुरुवार को अग्रवाल ने कहा था कि जिन्हें महंगाई राष्ट्रीय आपदा लग रही है, वे खाना-पीना छोड़ दें. अग्रवाल ने कहा कि ऐसे लोग अन्न को त्याग दें, पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दें. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को वोट देने वाले ऐसा करेंगे तो मंहगाई कम हो जाएगी.