सरगुजा: मधुमक्खियों के हमले में एक बार फिर से युवक की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य युवक का गंभीर हालत में इलाज जारी है. मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Turtle smuggling in Durg: दुर्लभ प्रजाति का कछुआ तस्करी, 6 आरोपी गिरफ्तार
जानें कैसे हुई घटना: मैनपाट के 16 वर्षीय संतोष बरवा मुकेश और पिंटू के साथ शनिवार की दोपहर एक बजे गांव के समीप स्थित जंगल में मवेशियों को चराने गया हुआ था. मवेशियों को जंगल में चराकर वापस लौटने के दौरान अचानक मुकेश और संतोष पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस दौरान किसी तरह पिंटू तो वहां से बचकर भाग निकला, लेकिन मुकेश और संतोष को मधुमक्खियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
गंभीर अवस्था में रेफर: इस दौरान गांव लौटे युवक ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद घायल युवकों को उपचार के लिए तत्काल कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान संतोष की आज मौत हो गई, जबकि मुकेश का उपचार जारी है. मामले में पुलिस जांच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.