ETV Bharat / state

चुनाव आना-जाना है, हम सभी मिलकर काम करेंगे: योगेश अग्रवाल - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल हार गए. ETV भारत से बात करते हुए उन्होंने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी और कहा कि हम सभी मिलकर काम करेंगे.

Yogesh Aggarwal lost election in Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industry in raipur
योगेश अग्रवाल
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव में जय व्यापार पैनल विजयी हुआ है. इस बार का चुनाव बेहद रोचक रहा. सालों पुराने व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने जीते हुए सभी लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा चुनाव परिणाम आ गए हैं और व्यापारी एकता पैनल की हार हुई है. जीते हुए सभी प्रत्याशियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी हैं.

योगेश अग्रवाल

'खिलाड़ी की स्पिरिट से चुनाव लड़ा'

योगेश अग्रवाल ने कहा कि 'हम सभी व्यापारी हैं. चुनाव आना जाना है. हम सभी मिलकर काम करेंगे. व्यापारियों की रक्षा करेंगे और व्यापारियों का सम्मान बढ़ाएंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ के व्यापार को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने खिलाड़ी की स्पिरिट से चुनाव लड़ा है. अध्यक्ष अमर परवानी जितना सहयोग चाहेंगे, हमारी ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के हित में काम करेंगे.' योगेश ने कहा कि 'सभी ने मिलजुल कर चुनाव लड़ा है, सभी व्यापारी हित में काम करें और अच्छा काम करें. यही हमारी कामना है.'

रायपुर में पलटी बाजी

रायपुर में हुए मतदान में चेंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में बरसों पुराने व्यापारी एकता पैनल का वर्चस्व टूट गया. सुबह से ही आ रहे रुझानों में बराबरी देखी जा रही थी. रायपुर के बाहर जिलों में व्यापारी एकता पैनल को बढ़त मिली लेकिन जब रायपुर जिले की मतपेटियां खुलीं तो बाजी पलटी मिली. रायपुर के सभी उपाध्यक्ष, मंत्री और सभी पदों पर जय व्यापार पैनल को जीत मिली.

चैंबर ऑफ कॉर्मस चुनाव में जय व्यापार पैनल ने मारी बाजी

अमर परवानी चुने गए अध्यक्ष

इस बार योगेश अग्रवाल की जगह पर अमर परवानी को अध्यक्ष चुना गया है. महामंत्री पद पर अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम गोलछा को जीत मिली है.

ये थे आमने-सामने-

जय व्यापार पैनलव्यापारी एकता पैनल
नामवोटनामवोट
अमर परवानी7,297योगेश अग्रवाल5,339
अजय भसीन7,303राजेश वासवानी5,321
उत्तम गोलछा7,077निकेश बरडिया5,530

इन्हें मिली जीत

  • जय व्यापार पैनल के अमर परवानी बने प्रदेश अध्यक्ष
  • जय व्यापार पैनल के अजय भसीन बने महामंत्री
  • जय व्यापार पैनल के उत्तम गोलछा बने कोषाध्यक्ष

रायपुर: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव में जय व्यापार पैनल विजयी हुआ है. इस बार का चुनाव बेहद रोचक रहा. सालों पुराने व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने जीते हुए सभी लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा चुनाव परिणाम आ गए हैं और व्यापारी एकता पैनल की हार हुई है. जीते हुए सभी प्रत्याशियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी हैं.

योगेश अग्रवाल

'खिलाड़ी की स्पिरिट से चुनाव लड़ा'

योगेश अग्रवाल ने कहा कि 'हम सभी व्यापारी हैं. चुनाव आना जाना है. हम सभी मिलकर काम करेंगे. व्यापारियों की रक्षा करेंगे और व्यापारियों का सम्मान बढ़ाएंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ के व्यापार को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने खिलाड़ी की स्पिरिट से चुनाव लड़ा है. अध्यक्ष अमर परवानी जितना सहयोग चाहेंगे, हमारी ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के हित में काम करेंगे.' योगेश ने कहा कि 'सभी ने मिलजुल कर चुनाव लड़ा है, सभी व्यापारी हित में काम करें और अच्छा काम करें. यही हमारी कामना है.'

रायपुर में पलटी बाजी

रायपुर में हुए मतदान में चेंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में बरसों पुराने व्यापारी एकता पैनल का वर्चस्व टूट गया. सुबह से ही आ रहे रुझानों में बराबरी देखी जा रही थी. रायपुर के बाहर जिलों में व्यापारी एकता पैनल को बढ़त मिली लेकिन जब रायपुर जिले की मतपेटियां खुलीं तो बाजी पलटी मिली. रायपुर के सभी उपाध्यक्ष, मंत्री और सभी पदों पर जय व्यापार पैनल को जीत मिली.

चैंबर ऑफ कॉर्मस चुनाव में जय व्यापार पैनल ने मारी बाजी

अमर परवानी चुने गए अध्यक्ष

इस बार योगेश अग्रवाल की जगह पर अमर परवानी को अध्यक्ष चुना गया है. महामंत्री पद पर अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम गोलछा को जीत मिली है.

ये थे आमने-सामने-

जय व्यापार पैनलव्यापारी एकता पैनल
नामवोटनामवोट
अमर परवानी7,297योगेश अग्रवाल5,339
अजय भसीन7,303राजेश वासवानी5,321
उत्तम गोलछा7,077निकेश बरडिया5,530

इन्हें मिली जीत

  • जय व्यापार पैनल के अमर परवानी बने प्रदेश अध्यक्ष
  • जय व्यापार पैनल के अजय भसीन बने महामंत्री
  • जय व्यापार पैनल के उत्तम गोलछा बने कोषाध्यक्ष
Last Updated : Mar 22, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.