रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 1 सप्ताह से बदली बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 10 से 12 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में रविवार को दिनभर रुक रुककर बारिश हुई है. सोमवार की सुबह भी काले बादल छाए हुए हैं, बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री रहा. हफ्तेभर पहले रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर पहुंच गया था. बीजापुर में सबसे ज्यादा तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. द्रोणिका और चक्रवात का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ओलावृष्टि और बारिश को लेकर येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने 1 मई की सुबह से लेकर 2 मई की सुबह तक आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के सभी संभाग बस्तर, बिलासपुर, रायपुर, अंबिकापुर और दुर्ग संभाग के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. जिसमें मौसम विभाग ने प्रदेश एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
Chhattisgarh Corona छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम, पॉजिटिविटी दर भी गिरी
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रीय चक्रवात बनने के साथ ही एक द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलेगी. आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है.
Bore Basi इस चावल का बोरे बासी है सबसे बेस्ट
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया.