रायपुर: 11 अगस्त सुबह 7 बजे हजारों बच्चे, सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों के माध्यम से 15 किलो मीटर लंबा तिरंगा लहराया जाएगा. इसे 8 हजार लोग मिलकर उठाएंगे. राजधानी रायपुर में 11 अगस्त को मानव श्रृंखला बनाकर 15 किलोमीटर लंबा तिरंगा लहराकर विश्व रिकॉड बनाया जाएगा. इसके लिए रूट तैयार हो गया है.
सुबह 9 बजे अमापारा से रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी मैदान में स्टेज होगा. इसे जाने-माने फिल्म मेकर अमीर हाशमी होस्ट करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व सीएम अजीत जोगी शामिल होंगे.
भारत नए कीर्तिमान की तरफ बढ़ रहा है. दुनियां के 193 देशों में जो काम आज तक नहीं हो पाया है, वो भारत में होने जा रहा है. इसमें लगभग 8 से 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.
कार्यक्रम में वर्तमान और पूर्व सीएम भी होंगे शामिल
इस आयोजन के समन्यवक अमीर हाशमी ने बताया कि यह विशाल आयोजन रविंद्र सिंग के मार्गदर्शन सूरज यादव, रोहित सिंग, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, और रघुवीर यादव की टीम द्वारा किया जा रहा है. जिसमें रायपुर, धमतरी, जगदलपुर, बलैदाबाजार और अन्य शहरों की लगभग 40 से अधिक सामाजिक संस्थाए ने सहयोग दे रही हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम अजीत जोगी और पूर्व सीएम रमन सिंह एक साथ स्टेज पर शामिल होंगे.
अमीर हाशमी अपने क्रिएटिव आइडिया के लिए हैं फेमस
अमीर हाशमी अपने क्रिएटिव आइडिया वाले आयोजनों और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अमीर हाशमी हाल ही में बोलता नदी (सेव रिवर-क्लीन रिवर) इनिशिएटिव और फिल्म के लिए चर्चा में थे.