ETV Bharat / state

मजदूर पैदल ही निकल रहे अपने राज्यों के लिए, स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की नहीं है जानकारी

author img

By

Published : May 7, 2020, 10:53 PM IST

Updated : May 7, 2020, 11:13 PM IST

केंद्र और राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है, लेकिन कुछ मजदूर अभी भी पैदल अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. उन्हें स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की जानकारी ही नहीं है. बता दें कि कुछ मजदूर हैदराबाद से नागपुर, रायपुर के रास्ते ओडिशा जाने के लिए पैदल निकल पड़े हैं.

workers reached home on foot in raipur
गृह राज्य के लिए पैदल निकले मजदूर

रायपुर: अभी भी मजदूरों का दूसरे राज्यों से पैदल चलकर अपने राज्य जाने का सिलसिला जारी है. केंद्र और राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है, बावजूद इसके कई ऐसे मजदूर हैं, जो जानकारी के अभाव में अपने घरों के लिए दूसरे राज्यों से पैदल ही निकल पड़े हैं. हैदराबाद से भी 11 दिन पहले ही कुछ मजदूर ओडिशा के लिए पैदल ही निकल पड़े थे.

मजदूरों ने बताया कि करीब 11 दिन पहले हैदराबाद से वे पैदल ही ओडिशा अपने घर के लिए निकल पड़े. मजदूर हैदराबाद में ईंट बनाने का काम करते थे और दिवाली के समय वहां गए थे. मजदूरों ने बताया कि हर 6 महीने का टेंडर होता है. इसके बाद वह वापस अपने घर की तरफ आ जाते हैं. 6 महीने हो जाने के बाद अचानक लॉकडाउन लग गया और वे हैदराबाद में ही फंस गए. लॉकडाउन आगे बढ़ा देने के बाद वे पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. मजदूरों ने बताया कि उन्हें स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की कोई जानकारी नहीं है.

गृह राज्य के लिए पैदल निकले मजदूर

ETV भारत से रायगढ़ पेपर मिल गैस रिसाव के पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

नागपुर से रायपुर के रास्ते हुए ओडिशा पहुंच रहे हैं मजदूर

मजदूरों ने बताया कि वह लिफ्ट लेते हुए नागपुर तक पहुंच गए थे. जिसके बाद वहां से वे पैदल ही रायपुर से होते हुए ओडिशा की तरफ निकल पड़े हैं. मजदूरों के ग्रुप में 10 पुरुष और 8 महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि रास्ते में उनकी किसी तरह की चेकिंग नहीं की गई है और ना ही कहीं उनकी स्क्रीनिंग की गई है.

रायपुर: ट्रक के साथ रोजगार पर लगा ब्रेक, ड्राइवर और खलासी परेशान

मजदूरों की कहीं नहीं हुई टेस्टिंग

मजदूरों की इन बातों ने पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकारों पर सवाल उठाए हैं कि किस तरह ये मजदूर अंदर ही अंदर होते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे हैं. उनकी टेस्टिंग भी नहीं की जा रही है. ऐसे में लगातार कोरोना वायरस का खतरा मजदूरों के साथ साथ मजदूरों से मिलने वाले लोगों के बीच भी बना हुआ है.

रायपुर: अभी भी मजदूरों का दूसरे राज्यों से पैदल चलकर अपने राज्य जाने का सिलसिला जारी है. केंद्र और राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है, बावजूद इसके कई ऐसे मजदूर हैं, जो जानकारी के अभाव में अपने घरों के लिए दूसरे राज्यों से पैदल ही निकल पड़े हैं. हैदराबाद से भी 11 दिन पहले ही कुछ मजदूर ओडिशा के लिए पैदल ही निकल पड़े थे.

मजदूरों ने बताया कि करीब 11 दिन पहले हैदराबाद से वे पैदल ही ओडिशा अपने घर के लिए निकल पड़े. मजदूर हैदराबाद में ईंट बनाने का काम करते थे और दिवाली के समय वहां गए थे. मजदूरों ने बताया कि हर 6 महीने का टेंडर होता है. इसके बाद वह वापस अपने घर की तरफ आ जाते हैं. 6 महीने हो जाने के बाद अचानक लॉकडाउन लग गया और वे हैदराबाद में ही फंस गए. लॉकडाउन आगे बढ़ा देने के बाद वे पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. मजदूरों ने बताया कि उन्हें स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की कोई जानकारी नहीं है.

गृह राज्य के लिए पैदल निकले मजदूर

ETV भारत से रायगढ़ पेपर मिल गैस रिसाव के पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

नागपुर से रायपुर के रास्ते हुए ओडिशा पहुंच रहे हैं मजदूर

मजदूरों ने बताया कि वह लिफ्ट लेते हुए नागपुर तक पहुंच गए थे. जिसके बाद वहां से वे पैदल ही रायपुर से होते हुए ओडिशा की तरफ निकल पड़े हैं. मजदूरों के ग्रुप में 10 पुरुष और 8 महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि रास्ते में उनकी किसी तरह की चेकिंग नहीं की गई है और ना ही कहीं उनकी स्क्रीनिंग की गई है.

रायपुर: ट्रक के साथ रोजगार पर लगा ब्रेक, ड्राइवर और खलासी परेशान

मजदूरों की कहीं नहीं हुई टेस्टिंग

मजदूरों की इन बातों ने पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकारों पर सवाल उठाए हैं कि किस तरह ये मजदूर अंदर ही अंदर होते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे हैं. उनकी टेस्टिंग भी नहीं की जा रही है. ऐसे में लगातार कोरोना वायरस का खतरा मजदूरों के साथ साथ मजदूरों से मिलने वाले लोगों के बीच भी बना हुआ है.

Last Updated : May 7, 2020, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.