रायपुर: राजधानी से लगे हुए अभनपुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक ओर देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं दूसरी ओर अभनपुर क्षेत्र के ग्राम जौंदा के जौंदाभांठा धान संग्रहण केंद्र में बड़ी संख्या में मजदूर भीड़ में काम कर रहे हैं. मजदूरों के पास जरूरी मेडिकल उपकरण नहीं हैं.
मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार कि ओर से 100 मास्क बांटे गए थे. जो मजदूरों की संख्या से काफी कम थी. संग्रहण केंद्र में मजदूरों को एक साथ और आस-पास काम करना होता है. जिससे संक्रमण का डर बना रहता है. लेकिन मजदूर काम में लगे हैं.
सरकार के आदेश से काम चालू
संग्रहण केन्द्र फड़ प्रभारी कांशीराम नायक ने बताया कि सरकार की ओर से 24 मार्च को आदेश जारी कर धान के संग्रहण और निराकरण को आवश्वयक वस्तु अधिनियम के तहत करने के निर्देश हैं. कार्य इसी के आधार पर जारी है. साथ ही हमाल संघ के अध्यक्ष शिवकुमार साहू ने बताया कि पहले काम बंद था लेकिन शासन के आदेश के बाद काम शुरू किया गया है. यह काम पूरा होते ही भारत सरकार के साथ लॉकडाउन का समर्थन करेंगे.