रायपुर : 1 फरवरी को आम बजट 2020-21 पेश होने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. इस बजट से महिलाओं को काफी उम्मीदें है. महिलाओं ने कहा कि, 'महंगाई पर नियंत्रण की उन्हें उम्मीद है'.
महिलाओं ने कहा कि, 'LPG गैस, बढ़ते तेल के दाम, सब्जियों के दाम और बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण की उन्हें उम्मीद है'. राजधानी निवासी कुसुम ठाकुर ने बताया कि, 'लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है और इसका सबसे ज्यादा असर किचन में ही देखने को मिलता है. इस कारण घरेलू सामान सस्ते होने चाहिए'. स्वाति देव ने कहा कि, 'इस बार बजट में महंगाई को कम करने के लिए कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए.
पढ़ें : 24 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र
बता दें कि इस बार न केवल तेल बल्कि एलपीजी और सब्जियों के दाम में भी भारी उछाल देखने को मिला था. 20 से 30 रूपए किलो तक बिकने वाला प्याज 100 रुपए के पार चला गया था. इसे देखते हुए महिलाएं महंगाई को काबू में रखने की मांग कर रही है.