रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने दंतेवाड़ा में कांग्रेस के क्रियाकलापों पर आपत्ति जताई है. भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विधिक प्रकोष्ठ ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने और मतदाताओं को प्रलोभन देने के राजनीतिक हथकंडों पर उतर आई है.
भाजपा ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की
बीजेपी का आरोप है कि दंतेवाड़ा के किरंदुल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को साड़ियां बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. भाजपा ने चुनाव आयुक्त से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.
साड़ी बांटने में एल्डरमैन भी शामिल
महिला कांग्रेस के इस काम में किरंदुल की एक एल्डरमैन की भी सक्रिय भूमिका थी. मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ी बांटने की भनक लगते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे पकड़ा. अगले दिन सुबह साड़ियों को जलाया गया. कांग्रेस की एल्डरमैन ने साड़ी लेने वाली महिलाओं के नाम रजिस्टर में लिखे भी हैं. महिला कांग्रेस ने साड़ी बांटने की बात स्वीकार भी की है.