ETV Bharat / state

Women Warriors of chhattisgarh: जानिए स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का योगदान ? - Changemakers

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ की महिलाओं (Women Warriors of chhattisgarh) का विशेष योगदान रहा है. महिलाओं ने आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

woman freedom fighter of chhattisgarh
जानिए स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का योगदान
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 2:38 PM IST

रायपुर :आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi ka amrit mahotsav ) मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हम आपको ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर के आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका (woman freedom fighter of chhattisgarh) निभाई. जिस तरह से पुरुषों ने इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, उसी तरह छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने भी इस आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आजादी के अमृत महोत्सव के खास मौके पर ईटीवी भारत आपको छत्तीसगढ़ की ऐसी महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बताने जा रहा है, जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका (Nari Shakti of chhattisgarh ) निभाई.

जानिए स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का योगदान
कैसे दिया आजादी में योगदान : शासकीय दूधाधारी बजरंग गर्ल्स कॉलेज में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शम्पा चौबे ने बताया " देश को आजाद कराने के लिए सभी वर्गों के लोगों का योगदान रहा है. लेकिन हमेशा महिलाएं दोयम दर्जे पर रहीं और उनका आंकलन सही तरह से सामने नहीं आ पाया. उसी तरह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हर आंदोलन में भाग लिया (Saluting Bravehearts) है.''छत्तीसगढ़ में किन महिलाओं ने दिया योगदान : छत्तीसगढ़ में महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बात की जाए तो साल 1920 में महात्मा गांधी के आने के बाद कंडेल सत्याग्रह आंदोलन से महिलाएं भी जुड़ीं. जिनमें राधाबाई, दयावती, रुक्मिणी बाई, भवानी शुक्ल का नाम सबसे पहले आता है. इन महिलाओं ने मद्य निषेध, नारे लगाना, गांधी जी के कार्यो को पूरा करने में विशेष योगदान दिया. महिलाओं ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के साथ साथ कंडेल सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. देश को आजाद कराने के लिए हुए क्रांतिकारी आंदोलन में भी छत्तीसगढ़ की महिलाओं का योगदान है. छत्तीसगढ़ की भूमि पर ज्यादातर महिलाओं ने गांधीवादी आंदोलनों में हिस्सा लिया. यहां तक की जेल में यातनाएं भी सही. छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में डॉ. राधाबाई, मिनीमाता, रोहिणी बाई परगनिहा, केकती बाई बघेल जैसी हजारों महिलाओं का योगदान है.डॉ. राधा बाई : स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं के योगदान की बात की जाए तो सबसे पहला नाम डॉ. राधाबाई का लिया जाता है. डॉ. शम्पा चौबे ने बताया कि " डॉ. राधाबाई छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लंबे समय तक काम करने वाली रहीं. उन्होंने असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो जैसे आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डॉ. राधाबाई गांधी जी के सभी आंदोलनों में आगे रहीं. कौमी एकता, स्वदेशी, नारी जागरण, शराबबंदी, अस्पृश्यता निवारण जैसे आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही. राधाबाई रायपुर नगर पालिका में शुरू में गर्भवती महिलाओं के जजकी का काम करती थीं. इस काम को राधाबाई प्रेम और लगन के साथ करती थीं. सब उन्हें मां कहकर पुकारते थे. उनके कामों की वजह से जन उपाधि के रूप में राधाबाई को लोग डॉक्टर कहने लगे. डॉ. राधा बाई का जन्म नागपुर में हुआ था और 1875 में उनका जन्म हुआ. 1918 में वो रायपुर आईं और दाई का काम करने लगी. साल 1920 में जब महात्मा गांधी पहली बार रायपुर आए, उस दौरान डॉक्टर राधाबाई ने स्वतंत्रता के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना शुरू किया. 2 जनवरी 1950 को 75 वर्ष की आयु में वो चल बसीं. 1930 से लेकर 1942 तक वो सत्याग्रह आंदोलनों से जुड़ी रहीं. इस दौरान उन्होंने सैंकड़ों लड़कियों को वैश्यावृत्ति से मुक्ति दिलाई.

केकती बाई : केकती बाई ने महात्मा गांधी के आन्दोलन में बढ़ चढ़कर हिसा लिया था. वे स्वतंत्रता सेनानी और छत्तीसगढ़ निर्माण के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की माता थी. केकती बाई बहुत कम उम्र में विधवा हो गई थी. उन्होंने अपने बच्चे खूबचंद बघेल को बड़े जतन से पाला था. उन्होंने अपने बेटे को रायपुर से पढ़ाई कराने के बाद नागपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा था. उस दौरान नागपुर में अखिल भारतीय अधिवेशन आयोजित हुआ था. जिसमें खूबचंद बघेल भी शामिल हुए थे. जब वह घर आते तो उनकी मां केकती बाई भी महात्मा गांधी के बारे में सुनकर प्रभावित होती थी. 1930 में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान केकती बाई ने भी बढ़ चढ़कर योगदान दिया. वे डॉक्टर राधाबाई के साथ मिलकर काम करतीं, छुआछूत मिटाने जैसे कामों में उनका बहुत बड़ा योगदान था.



रोहिणी बाई परगनिहा : देश के स्वाधीनता आंदोलन में रोहिणी बाई परगनिहा का विशेष योगदान रहा. 1931 में रोहिणी बाई जब 12 साल की थी तब वे पहली बार जेल गई थीं. डॉक्टर राधाबाई की टोली में रोहिणी बाई 10 साल की उम्र में शामिल हो गई थी. सत्याग्रह करने वाले लोगों में सबसे छोटा होने के कारण उन्हें लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता और वह हमेशा सत्याग्रह के दौरान झंडा लेकर आगे चलती और नारे लगाती. इतिहासकार बताते हैं कि रोहिणी बाई कम उम्र की होने के बावजूद भी सत्याग्रह में बढ़ चढ़कर भाग लेती थी. विदेशी सामानों के बहिष्कार के दौरान जब महिलाओं की टोली पुलिस चौकी के सामने से गुजर रही थी, उस दौरान ब्रिटिश सरकार के लोग रोहिणी बाई के हाथ से झंडा छीनने लगे. लेकिन 12 साल की रोहिणी ने झंडे को कसकर पकड़े रखा. ब्रिटिश जवान ने उन्हें घसीटा. उन्हें डंडे से पीटने लगे लेकिन उनके हाथों से झंडा नहीं छूटा. जब महात्मा गांधी रायपुर आए थे, उस दौरान सत्याग्रह को आर्थिक मदद करने के लिए रोहिणी बाई घरों में जाकर चंदा इकट्ठा करती थीं. रोहिणी और उनकी महिला साथियों ने मिलकर उस दौरान लगभग 11 हजार रुपए इकट्ठे किए थे. अपने हाथों से रोहिणी बाई ने उन पैसों से भरी थैली को गांधी जी को सौंपा था. महात्मा गांधी जब छत्तीसगढ़ आए थे, उस दौरान रोहिणी बाई उनके साथ सत्याग्रह में शामिल रहीं. वे महात्मा गांधी के साथ बलौदाबाजार, भाटापारा, महासमुंद, धमतरी, कुरूद गईं थी. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान साल 1942 में रोहिणी बाई को जेल जाना पड़ा. उस दौरान डॉ. राधाबाई के साथ मंटोरा बाई, भगवती बाई, जैसी महिलाएं जेल में थी. उस समय रायपुर जेल में 24 महिलाएं थीं. उस दौरान एक महिला सेनानी की जेल में ही मौत हो गई थी. जेल में इन महिलाओं ने कई यातनाओं को सहा.

ये भी पढ़ें- कंडेल सत्याग्रह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे गांधी



क्या है इतिहासकार का कहना : इतिहास की प्रोफेसर डॉ. शम्पा चौबे ने बताया " देश को आजाद कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जो आंदोलन चल रहे थे, उन आंदोलनों में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का भी योगदान रहा. वे छत्तीसगढ़ में रहकर ही यह आंदोलन कर रही थीं. महात्मा गांधी ने एक बात कही थी, जिसका पूरा पालन यहां की महिलाओं के आंदोलन करते हुए भाव में दिखाई पड़ता है. महात्मा गांधी कहते थे कि अहिंसा हमारे जीवन का ध्यान मंत्र है. यह कहना होगा कि देश का भविष्य स्त्रियों के हाथ में है. छत्तीसगढ़ की महिलाएं इसी भावना से सत्य और अहिंसा को सामने रखकर स्वतंत्रता आंदोलन में लगी हुई थी."

रायपुर :आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi ka amrit mahotsav ) मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हम आपको ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर के आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका (woman freedom fighter of chhattisgarh) निभाई. जिस तरह से पुरुषों ने इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, उसी तरह छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने भी इस आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आजादी के अमृत महोत्सव के खास मौके पर ईटीवी भारत आपको छत्तीसगढ़ की ऐसी महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बताने जा रहा है, जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका (Nari Shakti of chhattisgarh ) निभाई.

जानिए स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का योगदान
कैसे दिया आजादी में योगदान : शासकीय दूधाधारी बजरंग गर्ल्स कॉलेज में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शम्पा चौबे ने बताया " देश को आजाद कराने के लिए सभी वर्गों के लोगों का योगदान रहा है. लेकिन हमेशा महिलाएं दोयम दर्जे पर रहीं और उनका आंकलन सही तरह से सामने नहीं आ पाया. उसी तरह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हर आंदोलन में भाग लिया (Saluting Bravehearts) है.''छत्तीसगढ़ में किन महिलाओं ने दिया योगदान : छत्तीसगढ़ में महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बात की जाए तो साल 1920 में महात्मा गांधी के आने के बाद कंडेल सत्याग्रह आंदोलन से महिलाएं भी जुड़ीं. जिनमें राधाबाई, दयावती, रुक्मिणी बाई, भवानी शुक्ल का नाम सबसे पहले आता है. इन महिलाओं ने मद्य निषेध, नारे लगाना, गांधी जी के कार्यो को पूरा करने में विशेष योगदान दिया. महिलाओं ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के साथ साथ कंडेल सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. देश को आजाद कराने के लिए हुए क्रांतिकारी आंदोलन में भी छत्तीसगढ़ की महिलाओं का योगदान है. छत्तीसगढ़ की भूमि पर ज्यादातर महिलाओं ने गांधीवादी आंदोलनों में हिस्सा लिया. यहां तक की जेल में यातनाएं भी सही. छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में डॉ. राधाबाई, मिनीमाता, रोहिणी बाई परगनिहा, केकती बाई बघेल जैसी हजारों महिलाओं का योगदान है.डॉ. राधा बाई : स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं के योगदान की बात की जाए तो सबसे पहला नाम डॉ. राधाबाई का लिया जाता है. डॉ. शम्पा चौबे ने बताया कि " डॉ. राधाबाई छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लंबे समय तक काम करने वाली रहीं. उन्होंने असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो जैसे आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डॉ. राधाबाई गांधी जी के सभी आंदोलनों में आगे रहीं. कौमी एकता, स्वदेशी, नारी जागरण, शराबबंदी, अस्पृश्यता निवारण जैसे आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही. राधाबाई रायपुर नगर पालिका में शुरू में गर्भवती महिलाओं के जजकी का काम करती थीं. इस काम को राधाबाई प्रेम और लगन के साथ करती थीं. सब उन्हें मां कहकर पुकारते थे. उनके कामों की वजह से जन उपाधि के रूप में राधाबाई को लोग डॉक्टर कहने लगे. डॉ. राधा बाई का जन्म नागपुर में हुआ था और 1875 में उनका जन्म हुआ. 1918 में वो रायपुर आईं और दाई का काम करने लगी. साल 1920 में जब महात्मा गांधी पहली बार रायपुर आए, उस दौरान डॉक्टर राधाबाई ने स्वतंत्रता के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना शुरू किया. 2 जनवरी 1950 को 75 वर्ष की आयु में वो चल बसीं. 1930 से लेकर 1942 तक वो सत्याग्रह आंदोलनों से जुड़ी रहीं. इस दौरान उन्होंने सैंकड़ों लड़कियों को वैश्यावृत्ति से मुक्ति दिलाई.

केकती बाई : केकती बाई ने महात्मा गांधी के आन्दोलन में बढ़ चढ़कर हिसा लिया था. वे स्वतंत्रता सेनानी और छत्तीसगढ़ निर्माण के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की माता थी. केकती बाई बहुत कम उम्र में विधवा हो गई थी. उन्होंने अपने बच्चे खूबचंद बघेल को बड़े जतन से पाला था. उन्होंने अपने बेटे को रायपुर से पढ़ाई कराने के बाद नागपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा था. उस दौरान नागपुर में अखिल भारतीय अधिवेशन आयोजित हुआ था. जिसमें खूबचंद बघेल भी शामिल हुए थे. जब वह घर आते तो उनकी मां केकती बाई भी महात्मा गांधी के बारे में सुनकर प्रभावित होती थी. 1930 में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान केकती बाई ने भी बढ़ चढ़कर योगदान दिया. वे डॉक्टर राधाबाई के साथ मिलकर काम करतीं, छुआछूत मिटाने जैसे कामों में उनका बहुत बड़ा योगदान था.



रोहिणी बाई परगनिहा : देश के स्वाधीनता आंदोलन में रोहिणी बाई परगनिहा का विशेष योगदान रहा. 1931 में रोहिणी बाई जब 12 साल की थी तब वे पहली बार जेल गई थीं. डॉक्टर राधाबाई की टोली में रोहिणी बाई 10 साल की उम्र में शामिल हो गई थी. सत्याग्रह करने वाले लोगों में सबसे छोटा होने के कारण उन्हें लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता और वह हमेशा सत्याग्रह के दौरान झंडा लेकर आगे चलती और नारे लगाती. इतिहासकार बताते हैं कि रोहिणी बाई कम उम्र की होने के बावजूद भी सत्याग्रह में बढ़ चढ़कर भाग लेती थी. विदेशी सामानों के बहिष्कार के दौरान जब महिलाओं की टोली पुलिस चौकी के सामने से गुजर रही थी, उस दौरान ब्रिटिश सरकार के लोग रोहिणी बाई के हाथ से झंडा छीनने लगे. लेकिन 12 साल की रोहिणी ने झंडे को कसकर पकड़े रखा. ब्रिटिश जवान ने उन्हें घसीटा. उन्हें डंडे से पीटने लगे लेकिन उनके हाथों से झंडा नहीं छूटा. जब महात्मा गांधी रायपुर आए थे, उस दौरान सत्याग्रह को आर्थिक मदद करने के लिए रोहिणी बाई घरों में जाकर चंदा इकट्ठा करती थीं. रोहिणी और उनकी महिला साथियों ने मिलकर उस दौरान लगभग 11 हजार रुपए इकट्ठे किए थे. अपने हाथों से रोहिणी बाई ने उन पैसों से भरी थैली को गांधी जी को सौंपा था. महात्मा गांधी जब छत्तीसगढ़ आए थे, उस दौरान रोहिणी बाई उनके साथ सत्याग्रह में शामिल रहीं. वे महात्मा गांधी के साथ बलौदाबाजार, भाटापारा, महासमुंद, धमतरी, कुरूद गईं थी. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान साल 1942 में रोहिणी बाई को जेल जाना पड़ा. उस दौरान डॉ. राधाबाई के साथ मंटोरा बाई, भगवती बाई, जैसी महिलाएं जेल में थी. उस समय रायपुर जेल में 24 महिलाएं थीं. उस दौरान एक महिला सेनानी की जेल में ही मौत हो गई थी. जेल में इन महिलाओं ने कई यातनाओं को सहा.

ये भी पढ़ें- कंडेल सत्याग्रह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे गांधी



क्या है इतिहासकार का कहना : इतिहास की प्रोफेसर डॉ. शम्पा चौबे ने बताया " देश को आजाद कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जो आंदोलन चल रहे थे, उन आंदोलनों में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का भी योगदान रहा. वे छत्तीसगढ़ में रहकर ही यह आंदोलन कर रही थीं. महात्मा गांधी ने एक बात कही थी, जिसका पूरा पालन यहां की महिलाओं के आंदोलन करते हुए भाव में दिखाई पड़ता है. महात्मा गांधी कहते थे कि अहिंसा हमारे जीवन का ध्यान मंत्र है. यह कहना होगा कि देश का भविष्य स्त्रियों के हाथ में है. छत्तीसगढ़ की महिलाएं इसी भावना से सत्य और अहिंसा को सामने रखकर स्वतंत्रता आंदोलन में लगी हुई थी."

Last Updated : Aug 9, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.