विंग कमांडर के स्वागत में बाघा बॉर्डर पर लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर हजारों लोग पहुंचे. बता दें कि सोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे. इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था. इसके बाद वे वहीं पर सेना की गिरफ्त में फंस गए थे.
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी ओर से शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा. इससे पहले भारत ने पाक से कहा था कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करें.
अभिनंदन की वापसी ने पूरे देश में खुशी का माहौल है. छत्तीसगढ़ में भी लोगों ने खुशी की लहर सी है. लोगों ने उनकी वापसी के लिए कैंडिल मार्च निकाल कर दुआएं मांगी थी. विंग कमांडर की वापसी को भारत की कूटनीतिक जीत मानी जा रही है.