रायपुर: मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के एक से दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली भी गिरने की भी आशंका है.
कई जिलों में येलो अलर्ट
सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के साथ ही इससे लगे दूसरे संभागों के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में 48 घंटों का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी में मंगलवार की शाम को कुछ घंटे के लिए झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली थी. लेकिन आज सुबह से ही धूप निकलने के कारण फिर से गर्मी और उमस हो गई है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव, इन शहरों में हो सकती है बारिश
कुछ जिलों में हो रही भारी बारिश
राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के कई जिलों मे 2 से 3 दिनों के अंतराल में कुछ घंटे बारिश होने के बाद उमस और गर्मी का एहसास होने लगता है. छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. गरियाबंद, सूरजपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से क्षेत्र के नदी-नाले ऊफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
देखिए प्रदेश के प्रमुख जिलों का तापमान.
कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
द्रोणिका लगातार हिमालय की तराई में स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से उत्तर तटीय ओडिशा तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इस मौसमी तंत्र के प्रभाव से आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना भी है.