रायपुर: छत्तीसगढ़ में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब cgTeeka एप पर रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है उन सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी. रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण सेंटर और समय की जानकारी मैसेज के माध्यम से मिलेगी. रायपुर में 20 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए हैं और रायपुर के लिए 47800 वैक्सीन आवंटित किया गया है.
दरअसल लोगों को सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना खुद का सीजी टीका पोर्टल बनाया है ताकि लोगों को टीकाकरण करने के लिए किसी भी तरह की परेशानी ना हो. पहले टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगाना पड़ रहा था. ऐसे में वह पोर्टल में पंजीयन के बाद लोगों को समय और स्थान की जानकारी मिल जाएगी और वह बिना समय गवाएं अपना टीकाकरण करवा पाएंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया 'सीजी टीका' वेब पोर्टल का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष की आयु के सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को ऑनलाइन 'सीजी टीका' वेब पोर्टल का शुभारंभ किया था. यह वेब पोर्टल चिप्स (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) ने तैयार किया है. जिसमें ऑनलाइन पंजीयन के साथ कई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इस वेब पोर्टल में बिना मोबाइल वाला व्यक्ति भी पंचायतों, नगरीय निकायों और नगर निगम सहित अन्य स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क की मदद से अपना पंजीयन करवा सकता है.
टीका लगाने के लिए लंबी लाइनों से राहत
छत्तीसगढ़ सरकार का 'सीजी टीका' वेब पोर्टल प्रदेशवासियों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी ना हो. छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए लंबी लाइनों में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा. जिससे संक्रमण का खतरा भी कम होगा, साथ ही समय बचेगा.
ऐसे करें अप्लाई
सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए सीजी टीका डॉट सीजीस्टेट जीओवी डॉट इन ( http://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration ) पर जानकारी अपलोड करनी होगी. जिसमें पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा सभी लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग और कम समय में सुविधा युक्त वेबपोर्टल तैयार करने के लिए CHIPS के अधिकारियों को बधाई दी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सामाजिक और भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि हर व्यक्ति के पास ना तो स्मार्ट फोन है ना ही राज्य के सभी क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा है. राज्य के 48% बीपीएल, अंत्योदय और निराश्रित श्रेणी के राशन कार्डधारकों के पास मोबाइल नहीं है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही बिना मोबाइल वाले लोग जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए हेल्प डेस्क के माध्यम से पंजीयन करवा कर टीका लगवा सकेंगे.
केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू
18+के टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ और केंद्र के अलग-अलग पोर्ट्ल
तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार ने CoWIN पोर्टल शुरू किया. जिसमें 18 से 44 साल तक की उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ऐसे में गैर बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां CoWIN पोर्टल की तरह ही CG Teeka एप लॉन्च किया गया है. जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं.
अलग एप पर भड़का विपक्ष
राज्य सरकार की अलग व्यवस्था पर भाजपा भी भड़की हुई है. प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने शुक्रवार को कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि. यह कहावत छत्तीसगढ़ सरकार पर सटीक बैठती है. पूरे देश में कोरोना के टीके के लिए एक ही ऐप चल रहा है. केंद्र सरकार ने ही राज्यों को यह अनुमति दी है कि राज्य सरकार उसे अपने हिसाब से सुधार कर सकती हैं. अपने केंद्रों के नाम या और कुछ इंफॉर्मेशन डाल सकते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिससे लोगों की चिंता नहीं है. लोगों को टीका लग जाए इससे मतलब नहीं है. इन्हें अपनी फोटो से मतलब है. यही वजह है कि यह सरकार ने अपना एक अलग एप बना लिया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री का फोटो चस्पा कर दिया है. इनका मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री की फोटो दिखाना है. सीएम की फोटो लगा देने से सरकार की और किरकिरी हुई है.
मोदी सरकार का क्या योगदान ?
बीजेपी के आरोपों पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को टीका मुहैया करा रही है. राज्य में होने वाले टीकाकरण में मोदी सरकार का क्या योगदान है, गिना दिया जाए. विकास तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार बताए 75 लाख टीके छत्तीसगढ़ को कब दिए जाएंगे ? विकास तिवारी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी सीजी टीका एप को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को बोलने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो तो हर जगह रहती है, ऐसे में भाजपा को बोलने का हक नहीं है.