ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के बाद बड़ा आदमी कौन? किसे मिलेगी मिनिस्टर की कुर्सी, नई सरकार को लेकर अरुण साव का बड़ा दावा

bjp bada adami in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चीफ मिनिस्टर के नाम का ऐलान बीजेपी ने कर दिया. स्पीकर के नाम पर भी बीजेपी की मुहर लग चुकी है. अब सवाल है कि, विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में कौन-कौन चेहरा होगा. नई सरकार के कामकाज को लेकर अरुण साव ने बड़ा दावा किया है इसके साथ ही अरुण साव ने पीएम मोदी की हर गारंटी को पूरा करने की बात कही है.

bjp bada adami in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के बाद बड़ा आदमी कौन?
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 10:35 PM IST

नई सरकार को लेकर अरुण साव का बड़ा दावा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला हो चुका है. अब सवाल ये है कि, जिस तरीके से साय को बीजेपी नेतृत्व ने बड़ा आदमी बना दिया. उसी तरीके से विष्णुदेव साय के कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे शामिल होंगे. जिन्हें बड़ा आदमी बनने का मौका मिलेगा.

रमन सिंह संभालेंगे स्पीकर की गद्दी: छत्तीसगढ़ की सत्ता को करीब 15 साल तक संभालने वाले डॉक्टर रमन सिंह अब विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका में होंगे. यानी उनकी जिम्मेदारी अब सदन को चलाने की होगी. राजनांदगांव से विधायक का चुनाव जीतने वाले रमन सिंह इस बार भी सीएम पद के लिए टॉप रेसर में शामिल थे.

दो डिप्टी सीएम के आसार: छत्तीसगढ़ के सीएम और स्पीकर के नाम पर जो सस्पेंस था, खत्म हो चुका है. अब सियासी गलियारों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, जिस तरीके से मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान बीजेपी की ओर से किया गया है. उसी तर्ज पर दो डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ में भी पार्टी बना सकती है. हालांकि इसका ऐलान होना अभी बीजेपी की ओर से बाकी है. इस दौड़ में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा से चुनाव जीतने वाले विजय शर्मा.

विष्णुदेव कैबिनेट में कौन बड़ा आदमी: 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि, इस दौरान कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों को भी शपथ दिलायी जा सकती है. जो लोग बड़ा आदमी बनने की रेस में शामिल हैं. उनमें रेणुका सिंह, ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, लता उसेंडी, गोमती साय, विक्रम उसेंडी और केदार कश्यप के नाम शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ: पांच साल बाद बीजेपी सरकार के बनने पर अरुण साव ने जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत इस बार बढ़ा है. जनता ने बीजेपी को अच्छे मार्जिन से जीत दिलाई है. इसके अलावा प्रदेश में आदिवासी सीएम बनाए जाने पर भी उन्होंने खुशी जताई है. अरुण साव ने पीएम मोदी की गारंटी पूरी करने की बात कही है.

हालांकि ये सिर्फ संभावित नाम हैं. बीजेपी ने अक्सर राजनीतिक पंडितों के कयासों को पलट दिया है. इसीलिए जिन जीते हुए विधायकों के पास मंत्री पद की शपथ के लिए फोन आएगा, वहीं बड़ा आदमी बनेगा.

छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में मोदी और शाह ने फिर चौंकाया, मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, लगा बधाइयों का तांता
विष्णु देव साय सरकार की ताजपोशी से पहले छत्तीसगढ़ में डीजीपी और सीएस को लेकर रेस शुरू
विष्णु देव साय के ऐलान से किसान होंगे मालमाल, जानिए वजह

नई सरकार को लेकर अरुण साव का बड़ा दावा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला हो चुका है. अब सवाल ये है कि, जिस तरीके से साय को बीजेपी नेतृत्व ने बड़ा आदमी बना दिया. उसी तरीके से विष्णुदेव साय के कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे शामिल होंगे. जिन्हें बड़ा आदमी बनने का मौका मिलेगा.

रमन सिंह संभालेंगे स्पीकर की गद्दी: छत्तीसगढ़ की सत्ता को करीब 15 साल तक संभालने वाले डॉक्टर रमन सिंह अब विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका में होंगे. यानी उनकी जिम्मेदारी अब सदन को चलाने की होगी. राजनांदगांव से विधायक का चुनाव जीतने वाले रमन सिंह इस बार भी सीएम पद के लिए टॉप रेसर में शामिल थे.

दो डिप्टी सीएम के आसार: छत्तीसगढ़ के सीएम और स्पीकर के नाम पर जो सस्पेंस था, खत्म हो चुका है. अब सियासी गलियारों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, जिस तरीके से मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान बीजेपी की ओर से किया गया है. उसी तर्ज पर दो डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ में भी पार्टी बना सकती है. हालांकि इसका ऐलान होना अभी बीजेपी की ओर से बाकी है. इस दौड़ में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा से चुनाव जीतने वाले विजय शर्मा.

विष्णुदेव कैबिनेट में कौन बड़ा आदमी: 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि, इस दौरान कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों को भी शपथ दिलायी जा सकती है. जो लोग बड़ा आदमी बनने की रेस में शामिल हैं. उनमें रेणुका सिंह, ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, लता उसेंडी, गोमती साय, विक्रम उसेंडी और केदार कश्यप के नाम शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ: पांच साल बाद बीजेपी सरकार के बनने पर अरुण साव ने जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत इस बार बढ़ा है. जनता ने बीजेपी को अच्छे मार्जिन से जीत दिलाई है. इसके अलावा प्रदेश में आदिवासी सीएम बनाए जाने पर भी उन्होंने खुशी जताई है. अरुण साव ने पीएम मोदी की गारंटी पूरी करने की बात कही है.

हालांकि ये सिर्फ संभावित नाम हैं. बीजेपी ने अक्सर राजनीतिक पंडितों के कयासों को पलट दिया है. इसीलिए जिन जीते हुए विधायकों के पास मंत्री पद की शपथ के लिए फोन आएगा, वहीं बड़ा आदमी बनेगा.

छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में मोदी और शाह ने फिर चौंकाया, मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, लगा बधाइयों का तांता
विष्णु देव साय सरकार की ताजपोशी से पहले छत्तीसगढ़ में डीजीपी और सीएस को लेकर रेस शुरू
विष्णु देव साय के ऐलान से किसान होंगे मालमाल, जानिए वजह
Last Updated : Dec 11, 2023, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.