ETV Bharat / state

रायपुर, दुर्ग और सरगुजा के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड फुल

छत्तीसगढ़ में कोरोना के गंभीर मरीजों को कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड नहीं मिल रहे हैं. राज्य सरकार का दावा है कि छत्तीसगढ़ में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध है. लेकिन सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.राजधानी रायपुर में एक भी ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड खाली नहीं हैं. बालोद, बलौदाबाजार और गरियाबंद का भी यही हाल है.

status of Oxygen and ventilator beds in covid hospitals
कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की स्थिति
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 8:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.छत्तीसगढ़ से ऐसी तमाम खबरें सामने आई हैं, जिसमें मरीज और उनके परिजनों ने ऑक्सीजन बेड न मिलने की शिकायत की है. लोगों को वेंटिलेटर से लेकर दवाइयों तक के लिए अस्पतालों और मेडिकल दुकानों के सामने जूझते हुए देखा गया. राज्य सरकार का दावा है कि छत्तीसगढ़ में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध है. लेकिन सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था कैसी है ?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी रायपुर में एक भी ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड खाली नहीं हैं. बालोद, बलौदाबाजार और गरियाबंद में भी यही हालात है.

जिला ऑक्सीजन बेडऑक्सीजन बेड कितने खाली वेंटिलेटर बेडवेंटिलेटर बेड कितने खाली
रायपुर 1420470
बिलासपुर742102
दुर्ग 510 5450
कोरबा 119 1180
बालोद550160
बलौदाबाजार95080
बलरामपुर 10744
बस्तर 150 971313
बेमेतरा 140 9477
बीजापुर 8022
दंतेवाड़ा 70 5233
धमतरी 80 5644
गरियाबंद 0000
जांजगीर चांपा530112
जशपुर 31055
कांकेर 571288
कवर्धा 78 237 2
कोंडागांव 15061
कोरिया 332260
महासमुंद 45 090
मुंगेली 8090
रायगढ़ 50150
राजनांदगांव 80 0 150
सुकमा 5050 44
सूरजपुर 80 06 4
सरगुजा 8501410

नोट- इस लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. (https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx?ref=inbound_article)

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़ा 200 पार हो गया है है. शुक्रवार को जारी कोरोना बुलेटिन में प्रदेश में रिकॉर्ड 219 मौतें कोरोना से हुई हैं. वहीं प्रदेश में रिकॉर्ड 17,397 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में 3,215 नए मरीज मिले हैं. 57 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं.

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?

मौत के मामलों ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में मौत में मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में रिकॉर्ड 219 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं पिछले 3 दिन से लगातार 180 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजो कि मौत प्रदेश में हो रही है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 1857 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 23 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. बिलासपुर में 1317 मरीज सामने आए हैं. वहीं 40 मरीजों की मौत हुई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.छत्तीसगढ़ से ऐसी तमाम खबरें सामने आई हैं, जिसमें मरीज और उनके परिजनों ने ऑक्सीजन बेड न मिलने की शिकायत की है. लोगों को वेंटिलेटर से लेकर दवाइयों तक के लिए अस्पतालों और मेडिकल दुकानों के सामने जूझते हुए देखा गया. राज्य सरकार का दावा है कि छत्तीसगढ़ में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध है. लेकिन सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था कैसी है ?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी रायपुर में एक भी ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड खाली नहीं हैं. बालोद, बलौदाबाजार और गरियाबंद में भी यही हालात है.

जिला ऑक्सीजन बेडऑक्सीजन बेड कितने खाली वेंटिलेटर बेडवेंटिलेटर बेड कितने खाली
रायपुर 1420470
बिलासपुर742102
दुर्ग 510 5450
कोरबा 119 1180
बालोद550160
बलौदाबाजार95080
बलरामपुर 10744
बस्तर 150 971313
बेमेतरा 140 9477
बीजापुर 8022
दंतेवाड़ा 70 5233
धमतरी 80 5644
गरियाबंद 0000
जांजगीर चांपा530112
जशपुर 31055
कांकेर 571288
कवर्धा 78 237 2
कोंडागांव 15061
कोरिया 332260
महासमुंद 45 090
मुंगेली 8090
रायगढ़ 50150
राजनांदगांव 80 0 150
सुकमा 5050 44
सूरजपुर 80 06 4
सरगुजा 8501410

नोट- इस लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. (https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx?ref=inbound_article)

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़ा 200 पार हो गया है है. शुक्रवार को जारी कोरोना बुलेटिन में प्रदेश में रिकॉर्ड 219 मौतें कोरोना से हुई हैं. वहीं प्रदेश में रिकॉर्ड 17,397 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में 3,215 नए मरीज मिले हैं. 57 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं.

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?

मौत के मामलों ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में मौत में मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में रिकॉर्ड 219 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं पिछले 3 दिन से लगातार 180 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजो कि मौत प्रदेश में हो रही है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 1857 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 23 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. बिलासपुर में 1317 मरीज सामने आए हैं. वहीं 40 मरीजों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.