रायपुर : मौसम विभाग ने अगले दो दिन छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने जशपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, महासमुंद, कोंडागांव और कांकेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए अंबिकापुर शहर में बारिश की संभावना जताई है. वहीं रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में घने बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हलचल के कारण मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आस-पास एक चक्रवर्ती घेरा बना हुआ है, जिससे प्रदेश में अगले 2 दिन ज्यादातर इलाकों में हल्की, मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं तेज हवा से राजधानी रायपुर में बारिश का सिस्टम बिगड़ रहा है.
पढ़ें :गुहार लगाकर थक चुके ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई
जानें संभागवार मौसम का हाल
- रायपुर का अधिकतम तापमान- 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान - 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
- बस्तर का अधिकतम तापमान - 29 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 22डिग्री सेल्सियस
- सरगुजा का अधिकतम तापमान - 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23 डिग्री सेल्सियस
- दुर्ग का अधिकतम तापमान - 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस